32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मिथिला ज्ञान और ध्यान की है धरती

लनामिवि. आदर्शों को भूल रहे लोग मिथिला संस्कृति धरोहर रक्षार्थ समिति की सभा दरभंगा : एमएमटीएम कॉलेज में रविवार को मिथिला संस्कृति धरोहर रक्षार्थ समिति की आमसभा का आयोजन किया गया. सभा के मुख्य अतिथि संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ देवनारायण झा थे. सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ स्वर्ण शेखर झा ने […]

लनामिवि. आदर्शों को भूल रहे लोग

मिथिला संस्कृति धरोहर रक्षार्थ समिति की सभा
दरभंगा : एमएमटीएम कॉलेज में रविवार को मिथिला संस्कृति धरोहर रक्षार्थ समिति की आमसभा का आयोजन किया गया. सभा के मुख्य अतिथि संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ देवनारायण झा थे. सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ स्वर्ण शेखर झा ने की. पूर्व कुलपति डॉ झा ने कहा कि मिथिला ज्ञान-ध्यान की भूमि रही है. आज के समय में लोगों का मन एक नहीं है. इस कारण हमलोग कभी एक नहीं हो सकते हैं. मिथिला सपूत कालिदास, मंडन मिश्र एवं अन्य विद्वानों के आदर्शों को लोग भूल रहे हैं. पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया ने कहा कि लोग अनी धरोहरों को भूलते जा रहे हैं. वर्तमान पीढ़ी को इससे परिचित कराने का दायित्व हमारा है.
धरोहर की रक्षा के प्रति लोग उदासीन : साहित्यकार अमलेंदु शेखर पाठक ने कहा कि मिथिला का समाज संस्कृति-सभ्यता व धरोहरों के प्रति उदासीन हैं. श्री पाठक ने संस्कृति व धरोहरों की रक्षा के लिए जन-जागरण की आवश्यकता जतायी. उन्होंने कहा कि मिथिलापुत्री सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा को पर्यटन स्थल के रूप में विकास होना चाहिए. समिति अध्यक्ष डॉ स्वर्ण शेखर झा ने मिथिला संस्कृत अध्ययन एवं शोध संस्थान तता कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय से चोरी की गयी पांडुलिपियों की बरामदगी के लिए संस्था द्वारा किये गये प्रयासों का जिक्र किया. सचिव मनीष जायसवाल ने कहा कि संस्था पूर्व से ही धरोहरों की रक्षा में लगी हुई है. संचालन अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने किया. मौके पर विनय कुमार झा संतोष, वैध सुनील कुमार, जितेंद्र कार्यी, उदयशंकर मिश्र, चंद्रेश ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर झा ने किया.
डॉ झा फिर बने समिति के अध्यक्ष
आमसभा के बाद दूसरे सत्र में समिति का चुनाव हुआ. अमरेश्वरी चरण सिन्हा की अध्यक्षता में चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई के प्रस्ताव पर डॉ स्वर्ण शेखर झा को सर्वसम्मति से पुन: समिति का अध्यक्ष चुना गया. उपस्थित सदस्यों
ने फूल-मालाओं से अध्यक्ष का स्वागत किया.
डॉ झा ने नई ऊर्जा के साथ सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें