34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम साहब! कोच में आखिर कहां है मेरी सीट

कोच फीडिंग के दौरान हुई गलती दरभंगा : रेलवे अधिकारी की अजीबोगरीब करतूत गुरुवार को सामने आयी. नई दिल्ली जाने वाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आरक्षण लेकर निश्चिंत यात्री जब ट्रेन में सवार हुए तो उन्हें अपना बर्थ ही नहीं मिला. यात्रियों के टिकट पर जिस बर्थ पर उनके आरक्षण की बात अंकित […]

कोच फीडिंग के दौरान हुई गलती

दरभंगा : रेलवे अधिकारी की अजीबोगरीब करतूत गुरुवार को सामने आयी. नई दिल्ली जाने वाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आरक्षण लेकर निश्चिंत यात्री जब ट्रेन में सवार हुए तो उन्हें अपना बर्थ ही नहीं मिला. यात्रियों के टिकट पर जिस बर्थ पर उनके आरक्षण की बात अंकित थी, उस नंबर का बर्थ उस कोच में था ही नहीं. परेशान यात्रियों ने रेलवे बोर्ड से सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की. मुख्यालय के रास्ते यह सूचना समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक के पास पहुंची. चलती ट्रेन में पीड़ित यात्रियों की समस्या दूर करने में वे जुट गये. ट्रेन चलती रही. यात्री गुहार लगाता रहा. इलाहाबाद के पदाधिकारी को इस बाबत सूचित किये जाने की जानकारी मिली है.
जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार ने इस ट्रेन में पांच परिजनों का आरक्षण कराया था. पीएनआर 6504776543 से जारी आरक्षण टिकट में एस-9 बोगी के बर्थ संख्या 73, 75, 76, 78 तथा 79 एलाउट किया गया. इसी तरह अमीन अहमद के मांग पत्र पर 6504958216 पीएनआर से इसी बोगी में बर्थ संख्या 72, 74, 77 व 80 दिया गया. यहां बता दें कि एलएचबी कोच में अधिकतम बर्थ की संख्या 78 होती है. जबकि टिकट 79 तथा 80 बर्थ के लिए भी जारी कर दिया गया. जब ये लोग ट्रेन में सवार हुए तो इनको अपना बर्थ ही नहीं मिला. तब जाकर इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड से सोशल मीडिया के माध्यम से की. जानकार बताते हैं कि चार्ट बनने से पूर्व कोच फीडिंग के दौरान हुई गलती के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें