37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सारंडा में महाराज प्रमाणिक दस्ते के छह हथियारबंद नक्सली गिरफ्तार

सरायकेला : सरायकेला पुलिस ने महाराज प्रमाणिक दस्ते के छह सदस्यों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे वर्दी, केन, गैस सिलेंडर, नक्सली साहित्य व बैनर सहित अन्य सामान के साथ सारंडा की ओर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक भी इनके साथ था, लेकिन वह बच कर भागने में […]

सरायकेला : सरायकेला पुलिस ने महाराज प्रमाणिक दस्ते के छह सदस्यों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे वर्दी, केन, गैस सिलेंडर, नक्सली साहित्य व बैनर सहित अन्य सामान के साथ सारंडा की ओर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक भी इनके साथ था, लेकिन वह बच कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार नक्सलियों में विक्रम मुंडा, कारू मुंडा, हुकुम सिंह मुंडा, गुरुवा मुंडा (सभी चंपद गांव निवासी) तथा अनिल टोपनो एवं मंगल टोपनो (जेनालौंग बाडेडीह निवासी) शामिल हैं.

नक्सलियों की अब खैर नहीं, दूसरे राज्यों की सीमा में घुसकर कार्रवाई करेगी पुलिस, पांच राज्यों के पुलिस प्रमुखों की बैठक में बनी सहमति

सरायकेला थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 15 अक्तूबर को गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओवादी नेता महाराज प्रमाणिक अपने हथियारबंद दस्ते के साथ कुचाई के चंपद गांव में बैठक कर आगे की रणनीति बना रहा है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस छापामारी करते हुए चंपद गांव पहुंची.

रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड : चुनाव लड़ने के लिए राजा पीटर को फंसा रहा है कुंदन पाहन! किसने की नार्को टेस्ट कराने की मांग

वहां से महाराज प्रमाणिक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा लेकिन उसके दस्ते के एक सदस्य को नक्सली बैनर के साथ पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर टोकलो सड़क पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें चैलेंजर फोर्स वाहन व पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें