35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इशांत अब भी अपनी गेंदबाजी को समझ रहा है : वेंकटेश प्रसाद

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को यह समझ में नहीं आ रहा है कि इशांत शर्मा अब भी अपनी गेंदबाजी के बारे क्यों सीख रहा है जबकि उसे तेज गेंदबाजी आक्रमण का गैरविवादित मुखिया होना चाहिए था. इशांत ने श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया […]

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को यह समझ में नहीं आ रहा है कि इशांत शर्मा अब भी अपनी गेंदबाजी के बारे क्यों सीख रहा है जबकि उसे तेज गेंदबाजी आक्रमण का गैरविवादित मुखिया होना चाहिए था.

इशांत ने श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अपने 65 टेस्ट मैच के करियर में उन्हें उतार चढ़ाव से गुजरना पडा. भारत की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके प्रसाद ने कहा, यह मेरी समझ से बाहर है. वह लंबे समय से खेल रहा है और अब भी अपनी गेंदबाजी को समझ रहा है. उसे निसंदेह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अगुआ होना चाहिए. उसे न सिर्फ लगातार गेंदबाजी की अगुवाई करनी चाहिए बल्कि टीम के अन्य तेज गेंदबाजों में भी आत्मविश्वास भरना चाहिए.

इशांत ने भले ही 200 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिये भारत के चौथे तेज गेंदबाज बन गये हैं लेकिन उनका औसत 36.51 है. वनडे में उनका प्रदर्शन इससे बेहतर है जिसमें उन्होंने 76 मैचों में 31.51 की औसत से 106 विकेट लिये हैं. भारत की तरफ से 33 टेस्ट और 161 वनडे खेलने वाले प्रसाद ने कहा, इशांत लंबे समय से टीम के साथ है.
अनुभव को देखते हुए उसे बेपरवाह गेंदबाजी करनी चाहिए. उसे अपनी योग्यता पर बहुत अधिक विश्वास होना चाहिए लेकिन मुझे लगातार ऐसा नहीं दिखता है. यदि आप लंबे समय से खेलते तो आपको यह आत्मविश्वास दिखाने की जरुरत होती है. दूसरी बात है कि आपको अन्य गेंदबाजों में यह आत्मविश्वास भरना होता है. यह उसकी भूमिका होनी चाहिए.
इशांत की टीम में क्या भूमिका होनी चाहिए इस बारे में उन्होंने आगे कहा, विकेट परिणाम हैं. मैंने उसे नियमित रुप से आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा. जब वह विकेट लेगा तो उसका आत्मविश्वास बढेगा. यह सभी पर लागू हाता है. लेकिन इशांत जैसे खिलाड़ी जिसने इतने अधिक मैच खेल लिये हैं उसमें हर तरह की परिस्थिति में आत्मविश्वास दिखना चाहिए और उसे विकेटों को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए.
इशांत ने श्रीलंका में प्रभावशाली गेंदबाजी की लेकिन तीन मैचों की श्रृंखला में वह अपने खराब व्यवहार के कारण अधिक चर्चा में रहे. प्रसाद को खुशी है कि इशांत ने फिर से अच्छी गेंदबाजी करनी शुरु कर दी है लेकिन उन्हें अब भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत है.
उन्होंने कहा, उनका मजबूत पक्ष बल्लेबाज को बैकफुट पर खेलने के लिये मजबूर कना है. लेकिन एक दो फुललेंथ गेंद डालकर उन्हें मिक्स अप करने की जरुरत है. उन्हें बल्लेबाज को फ्रेंट फुट पर भी लाना होगा. इससे वह अधिक प्रभावी बनेंगे. इशांत के व्यवहार के बारे में प्रसाद ने कहा, आप आक्रामकता की सीमा नहीं लांघ सकते.
आपको खेल भावना से ही खेलना होगा. आपको आचार संहिता का पालन करने की जरुरत है क्योंकि बहुत से बच्चे आपको देख रहे होते हैं. नियंत्रित आक्रामकता की जरुत है. उसे अधिक आक्रामक होने के बजाय अपने कौशल और बल्लेबाज को आउट करने पर ध्यान देना चाहिए. उसने 60 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं और उसे उस तरह से व्यवहार करने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें