32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मोदी-पुतिन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, Oil and Natural Gas क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प

श्यामन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के तरीकों के साथ ही अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात दक्षिण पूर्वी चीनी शहर में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन से इतर हुई. मोदी रविवार की शाम यहां पहुंचे […]

श्यामन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के तरीकों के साथ ही अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात दक्षिण पूर्वी चीनी शहर में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन से इतर हुई. मोदी रविवार की शाम यहां पहुंचे और उसके बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय मुलाकात थी. प्रधानमंत्री मंगलवारको म्यामांर रवाना होंगे. उसके पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी उनके मिलने की संभावना है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘दोनों पक्षों ने मूलत: द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं को छुआ. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री की इस साल हुई रूस यात्रा को याद किया. उन्होंने पूर्वी आर्थिक मंच में भारत की उच्च स्तरीय भागीदारी के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.’ यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की, कुमार ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति सहित कुछ क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई. उन्होंने हालांकि विस्तृत ब्योरा देने से इंकार किया. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी और पुतिन की बैठक के दौरान तेल एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र में सहयोग समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गयी. कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं ने इस बात पर भी चर्चा की कि उन्हें व्यापार और निवेश को बढावा देने के लिए किसी तरह एकसाथ काम करना चाहिए. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी चर्चा की.

कुमार ने कहा, ‘राष्ट्रपति पुतिन ने इसी साल रूस में आयोजित हुए ‘फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का भी जिक्र किया. दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने और छात्रों के आदान-प्रदान पर भी चर्चा हुई.’ बाद में, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर से भी मुलाकात की और उनसे ‘साझा वैश्विक दृष्टिकोण’ पर आधारित भागीदारी को लेकर चर्चा की. कुमार ने ट्वीट किया, ‘साझा वैश्विक दृष्टिकोण एवं साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित एक भागीदारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर से मुलाकात की.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें