36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मां के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही शूटिंग पर पहुंच गए थे राजकुमार राव

अभिनेता राजकुमार राव अपने शानदार अभिनय की बदौलत इंडस्‍ट्री में एक अलग पहचान बनाते जा रहे हैं. अपने किरदारों के प्रति उनकी डेडीकेशन को पूरी इंडस्‍ट्री जानती है. यह वजह है अमिताभ बच्‍चन से लेकर शाहरुख खान तक बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘न्‍यूटन’ के […]

अभिनेता राजकुमार राव अपने शानदार अभिनय की बदौलत इंडस्‍ट्री में एक अलग पहचान बनाते जा रहे हैं. अपने किरदारों के प्रति उनकी डेडीकेशन को पूरी इंडस्‍ट्री जानती है. यह वजह है अमिताभ बच्‍चन से लेकर शाहरुख खान तक बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘न्‍यूटन’ के लिए भी राजकुमार राव को खूब तारीफें मिल रही है. खुद अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की है. वहीं राजकुमार राव के शूटिंग के दौरान काम के प्र‍ति उनकी डेडिकेशन को लेकर एक नया किस्‍सा सामने आया है.

दरअसल पिछले साल जब राजकुमार राव छत्‍तीसगढ़ के घने जंगलों में फिल्‍म ‘न्‍यूटन’ की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान उनकी मां का निधन हो गया था. चूंकि जंगलों में मोबाइल का नेटवर्क खराब रहता है इसलिए उन्‍हें मां के निधन की खबर काफी देर से मिली. सूचना मिलते ही राजकुमार राव रायपुर के लिए रवाना हो गये ताकि वे जल्‍द से जल्‍द फ्लाइट पकड़कर अपने घर जा सकें.

चूंकि राजकुमार राव को अपी मां से बेहद लगाव था और वे अपनी मां के बेहद करीब थे, ऐसे में सेट पर हरकोई यह मानकर चल रहा था कि अब राजकुमार राव कुछ दिन बाद शूटिंग पर लौटेंगे. मगर राजकुमार राव को इस बात का पता था कि फिल्‍म का पूरा क्रू घने जंगलों में फंसा हुआ है, ऐसे में अगर उन्‍होंने ज्‍यादा देर की तो सबको परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

इसे देखते हुए राजकुमार राव अपनी मां का अंतिम संस्‍कार करने के बाद अगले ही दिन फिर से शूटिंग के सेट पर पहुंच गये. यह देखकर फिल्‍म की पूरी टीम हैरान रह गई. हाल ही में ‘क्‍वीन’ अभिनेता ने इस बारे में बात करते हुए कहा,’ मैं मां का अंतिम संस्‍कार करने के एक दिन बाद ही सेट पर पहुंच गया था, क्‍योंकि मुझे पता था मेरी मां यह देखकर खुश होगी कि मैं अपना काम जारी रखूं और अपने कमिटमेंट को पूरी तरह से निभाऊं.’

अभिनेता ने आगे बताया कि, उन्‍हें (मां) मुझे स्‍क्रीन पर देखकर ही सबसे ज्‍यादा खुशी मिलती थी. हालांकि उस वक्‍त मेरे लिए काम करना मुश्किल था, लेकिन उनकी मौजूदगी के अहसास ने मुझे काफी सहारा दिया और उसी के बल पर मैं आगे की शूटिंग कर पाया.’

राजकुमार राव की इस डेडीकेशन को देखते हुए फिल्‍म के निर्माताओं ने फिल्‍म की शुरुआत में उनकी मां की फोटो के साथ स्‍पेशल क्रेडिट देते हुए श्रद्धाजंलि दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें