29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज थाना नागरिक काली पूजा कमिटी कर रही पूजा की भव्य तैयारी

नारायण सेवा, बाउल गीत, संगीत संध्या के अलावा होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापूजा, मुहर्रम, महावीर झंडा और काली पूजा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कमिटी होंगी पुरस्कृत दुर्गापुर : रानीगंज थाना नागरिक काली पूजा कमिटी रानीगंज पुलिस आवासन परिसर में कालीपूजा का भव्य आयोजन कर रही है. तैयारी अंतिम चरण में है. 19 अक्तूबर […]

नारायण सेवा, बाउल गीत, संगीत संध्या के अलावा होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
दुर्गापूजा, मुहर्रम, महावीर झंडा और काली पूजा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कमिटी होंगी पुरस्कृत
दुर्गापुर : रानीगंज थाना नागरिक काली पूजा कमिटी रानीगंज पुलिस आवासन परिसर में कालीपूजा का भव्य आयोजन कर रही है. तैयारी अंतिम चरण में है. 19 अक्तूबर को पूजा का उद्घाटन किया जायेगा तथा उसके बाद मां काली की धार्मिक रीती-रिवाजों के अनुसार पूजा अर्चना प्रारम्भ कर दी जायेगी.
तत्पश्चात लगातार तीन दिनों तक धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसमें 20 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से लेकर शाम के तीन बजे तक नारायण सेवा का कार्यक्रम रखा गया है तथा इसी दिन शाम को आमंत्रित प्रख्यात बाउल गीतकार गौतम दास बाउल व उनकी मंडली वहां मौजूद श्रोताओं के बीच अपने सुरीले कंठों से बाउल गीत का रस संचार करेगी.
उसके बाद वाले दिन अर्थात 21 अक्तूबर को संध्या संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें मुसाफिराना के मशहूर गीतकार अनिमेष, स्नेहा और कृष अपनी आवाज के जादू से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. कार्यक्रम के अंतिम दिन अर्थात 22 अक्तूबर को दुर्गापूजा, मुहर्रम, महावीर झंडा और काली पूजा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आयोजक कमिटियों के बीच क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा
इसी दिन संध्या समय सुर और चन्दा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. जानकारी आयोजक कमिटी के अध्यक्ष डॉ एस माझी व सचिव शिव कुमार सारदा ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमिटी के उपाध्यक्ष शेक ज़ाकिर, संयुक्त सचिव रूप कुमार साव व जनाब खुर्शीद आलम के साथ कमिटी के अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें