दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में न्यूयॉर्क का दबदबा, दिल्ली-मुंबई की रैंक देख रह जाएंगे हैरान, पाकिस्तान दूर-दूर तक नहीं

World Richest Cities 2025: दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट 2025 में न्यूयॉर्क सबसे ऊपर. भारत के शहर तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन टॉप-10 में अभी नहीं हैं.

By Govind Jee | October 26, 2025 6:35 PM

World Richest Cities 2025: दुनिया में अमीरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. जून 2025 तक ऐसे लोग, जिनके पास 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा (लगभग 250 करोड़ रुपये) की संपत्ति है, उनकी संख्या बढ़कर 5,10,810 हो गई है. यह आंकड़ा Altrata की World Ultra Wealth रिपोर्ट में बताया गया है. इन सुपर-अमीरों की कुल संपत्ति में भी 6.7% की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 59.8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है. मतलब, अमेरिका की पूरी सालाना GDP से भी दोगुना. दुनिया में ऐसे करोड़पति-खरबपति लोग लगभग 4.13 करोड़ हो चुके हैं. इन्हें High Net Worth (HNW) कैटेगरी में रखा जाता है.

World Richest Cities 2025: न्यूयॉर्क सबसे अमीर शहरों की सूची में सबसे ऊपर है

रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के इन सबसे धनवान लोगों का सबसे बड़ा हिस्सा कुछ चुनिंदा शहरों में ही रहता है. अमेरिका इस रेस में आगे निकला हुआ है. नंबर-1 पर न्यूयॉर्क, जहां 21,380 अति-धनवान लोग रहते हैं. उसके बाद हांगकांग, फिर टोक्यो का नंबर है. टोक्यो की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन वह अभी भी लिस्ट में कायम है. बाकी जगहों पर भी अमेरिकी शहरों की मजबूत पकड़ दिखती है.

2025 के अनुसार टॉप 10 अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ शहर

रैंकशहरUHNW आबादी
1न्यूयॉर्क21,380
2हांगकांग17,215
3लॉस एंजेलिस11,680
4सैन फ्रांसिस्को8,270
5शिकागो7,530
6टोक्यो6,940
7लंदन6,660
8डलास6,530
9वाशिंगटन डीसी6,460
10ह्यूस्टन5,900
स्रोत: Wealth Ultra Wealth Report 2025, Altrata

भारत कहां खड़ा है?

देश-आधारित रैंकिंग में भारत 10वें नंबर पर आता है. भारत में 11,865 अल्ट्रा अमीर लोग रहते हैं. यह गर्व की बात है कि देश में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन, दुनिया के टॉप-5 या टॉप-10 शहरों की लिस्ट में कोई भी भारतीय शहर शामिल नहीं हो पाया है.

भारत के 4 शहर तेज रफ्तार में- बेंगलुरु सबसे आगे

रिपोर्ट में यह भी साफ तौर पर दिखता है कि आने वाले समय में भारत के बड़े शहर तेजी से अमीरों की दौड़ में ऊपर आएंगे. खासतौर पर चार शहर इस ग्रोथ में सबसे आगे हैं. बेंगलुरु इस लिस्ट में सबसे तेज बढ़ रहा है, जहां 2025 में 590 अति-धनवान लोग हैं और 2030 तक यह संख्या बढ़कर 1,076 होने का अनुमान है, जो 12.8% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट को दर्शाता है.

इसके बाद हैदराबाद है, जहां 2025 में 449 लोग हैं और यह संख्या 2030 तक 817 तक पहुंचने की उम्मीद है, यानी 12.7% की ग्रोथ. दिल्ली में 2025 में 1,047 अति-धनवान लोग हैं और यह संख्या 2030 तक बढ़कर 1,806 तक पहुंच सकती है, जिसकी सालाना वृद्धि दर 11.5% है. वहीं मुंबई में 2025 में 769 लोग हैं और अनुमान है कि 2030 तक यह संख्या 1,288 तक बढ़ जाएगी, यानी 10.9% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट.

इनमें बेंगलुरु को भारत की नई “Wealth City” कहा जा रहा है. दिल्ली और मुंबई अभी भी मजबूत दावेदार हैं और हैदराबाद शांति से लेकिन तेज ग्रोथ पकड़ता हुआ उभर रहा है. अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान के मौजूदा हालात की बात करें तो रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान का कोई भी शहर टॉप-6 या टॉप-10 में शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें:

पाक टॉप कमांडर की ढाका में सीक्रेट मीटिंग! चीफ एडवाइजर यूनुस से मिले, क्या भारत के खिलाफ नई साजिश रच रही है पाकिस्तान?

पुतिन का दहला देने वाला हथियार! रूस ने टेस्ट की Burevestnik न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल, अमेरिका भी दहशत में