Viral Video: सड़क से हवा में उड़ी और दो कारों को पार कर गई मर्सिडीज, भयानक दुर्घटना का वीडियो देख सहम जाएगा दिल

Viral Video Mercedes Flies over two cars: रोमानिया में एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें एक मर्सिडीज कार दो कारों के ऊपर से उड़ती हुई दिखाई दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चौराहे पर इस घटना से चंद सेकेंड पहले ही एक बस भी पार हुई थी.

By Anant Narayan Shukla | December 6, 2025 1:43 PM

Viral Video Mercedes Flies over two cars: दुर्घटना कभी भी घट सकती है. आए दिन भयानक से भयानक हादसों की खबरें देखने सुनने को मिलती रहती हैं. दुनिया के इसी अनिश्चित घटनाक्रम में एक और इजाफा हुआ है. रोमानिया में एक मर्सिडीज कार उड़ती हुई नजर आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ड्राइवर को मर्सिडीज चलाते हुए दिखाया गया है, जो तेज रफ्तार से एक राउंडअबाउट को पार करते हुए उड़कर उसकी ओर आती दो कारों के ऊपर से गुजर जाता है. यह रोमानिया के एक हाईवे पर रिकॉर्ड किया गया था. एक 55 वर्षीय व्यक्ति अपनी मर्सिडीज चला रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्होंने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

मर्सिडीज चलाते हुए एक ड्राइवर ने सचमुच गोलचक्कर को पार करते हुए दो कारों के ऊपर से छलांग लगा दी, जो ठीक उसी समय चौराहे में प्रवेश करने वाली थीं. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों ने पूरा हादसा रिकॉर्ड किया है. फुटेज में साफ दिखता है कि कार तेज रफ्तार से आती है, गोलचक्कर पर चढ़ती है और फिर विमान की तरह हवा में उठते हुए अपने सामने मौजूद दो गाड़ियों के ऊपर से गुजर जाती है. इस भयानक हादसे के बाद, मर्सिडीज जोरदार तरीके से जमीन पर गिरती है, एक बाड़ को तोड़ती है और पास के पेट्रोल पंप के हरे क्षेत्र में जाकर रुक जाती है.

राहत की बात रही कि जिस तरफ कार उड़ कर पहुंची, उससे थोड़ी देर पहले ही उसी जगह से एक बस आगे बढ़ गई थी. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और उसी दौरान वह उड़ते हुए दो गाड़ियों के ऊपर से गुजर गई. हालांकि, किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. देखें वायरल वीडियो-

रोमानियाई पोर्टल Adevarul अनुसार, 55 वर्षीय चालक कार में फंस गया था, जिसे ISU बिहोर की रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला. उसे हल्की से मध्यम चोटें आईं और एहतियातन अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उसे भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी. जांच में यह भी सामने आया कि ड्राइवर ने न तो शराब पी रखी थी और न ही किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था. दुर्घटना की वजह उनका अचानक आया डायबिटिक संकट बताया गया, जिसके चलते वे वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाए.

ये भी पढ़ें:-

17 लाख का हीरा-जड़ा ‘अंडा’ निगल गया चोर, पुलिस ने 6 दिन तक रखी निगरानी- फिर जो हुआ, जानकर रह जाएंगे हैरान!

इस देश में दिखी दुर्लभ बड़ी बिल्ली, 15 साल में सिर्फ 5वीं बार दिखा जिंदा सबूत; जानें, कहां से आया यह जानवर

दुनिया के ये पांच देश हैं जहां होते हैं सबसे ज्यादा एसिड अटैक, भारत भी शामिल, महिलाएं सबसे ज्यादा पीड़ित