AI नहीं Real Video, नीचे सड़क ऊपर चलती है नाव; यूरोप के इस देश की इंजीनियरिंग देखकर चकरा जाएगा माथा

Veluwemeer Aqueduct: नीदरलैंड के वेलुवेमीर एक्वाडक्ट की अनोखी कहानी, जहां झील के नीचे से गुजरती है सड़क. यह लेख बताता है कैसे 22,000 कंक्रीट, शानदार इंजीनियरिंग और सोच ने इस 25 मीटर लंबे एक्वाडक्ट को दुनिया का अजूबा बना दिया. रोज 28,000 वाहन गुजरते हैं.

By Govind Jee | November 23, 2025 1:32 PM

Veluwemeer Aqueduct: सोचिए आप गाड़ी चला रहे हैं और अचानक पता चलता है कि आपके सिर के ऊपर एक पूरी झील है. झील में नावें चल रही हैं, लोग टहल रहे हैं और आप आराम से उसके नीचे से निकल रहे हैं. सुनने में ये किसी फिल्म का सीन लगता है, लेकिन असल में ऐसा बिल्कुल सच में होता है. नीदरलैंड में मौजूद वेलुवेमीर एक्वाडक्ट ऐसा ही एक अनोखा और हैरान कर देने वाला इंजीनियरिंग चमत्कार है, जहां सड़क झील के नीचे से गुजरती है और पानी ऊपर बहता है. यही वजह है कि इसे दुनिया के सबसे अलग और दिलचस्प पुलों में गिना जाता है.

Veluwemeer Aqueduct: जब सड़क के ऊपर बहने लगी झील

आमतौर पर हमने यही देखा है कि सड़कें पानी के ऊपर गुजरती हैं, लेकिन नीदरलैंड के लोगों ने इसे उल्टा कर दिया. उन्होंने सोचा कि क्यों न पानी को ही सड़क के ऊपर बहा दिया जाए. इसी सोच से बना वेलुवेमीर एक्वाडक्ट. यह एक छोटा लेकिन बेहद शानदार एक्वाडक्ट है, जो नीदरलैंड के हार्डरविज्क शहर के पास स्थित है. यह N302 हाईवे के ऊपर बना है, जो मुख्य भूमि राज्य गेल्डरलैंड को दुनिया के सबसे बड़े मानव-निर्मित द्वीप फ्लेवोलैंड से जोड़ता है. इस एक्वाडक्ट की लंबाई 25 मीटर, चौड़ाई 19 मीटर और गहराई 3 मीटर है. इसे साल 2002 में जनता के लिए खोला गया था. आज इससे रोज़ करीब 28,000 गाड़ियां गुजरती हैं, यानी हजारों लोग हर दिन एक झील के नीचे से होकर सफर करते हैं. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

Veluwemeer Aqueduct in Hindi: पूरी झील को कैसे रोका गया सड़क के ऊपर?

अब सवाल ये आता है कि भाई, ऊपर पूरी झील रख दी और नीचे से गाड़ियां दौड़ रही हों तो वो टिकी कैसे रहती है? इसका जवाब है डच इंजीनियरिंग. वेलुवेमीर एक्वाडक्ट को बनाने में करीब 22,000 घन मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है, ताकि यह बहुत मजबूत बन सके. इसके अलावा पानी और मिट्टी सड़क में न घुसे, इसके लिए स्टील शीट पाइलिंग लगाई गई है. नीचे की सड़क को सूखा और सुरक्षित रखने के लिए मजबूत ड्रेनेज सिस्टम और खास वॉटरप्रूफ परतें भी डाली गई हैं. यानी ऊपर पानी, नीचे सूखी सड़क और बीच में जबरदस्त तकनीक. यही इसका असली कमाल है.

ऊपर टहलते लोग, नीचे दौड़ती गाड़ियां

इस एक्वाडक्ट के दोनों ओर पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ते बनाए गए हैं. यहां लोग झील के किनारे टहलते हैं और कुछ जगहों से नीचे दौड़ती गाड़ियों को भी देख सकते हैं. अगर कोई पहली बार हार्डरविज्क से हार्डरहेवन की ओर N302 सड़क से गुजरता है, तो यह अनुभव काफी अलग और यादगार बन जाता है. ऐसा लगता है जैसे आप किसी खास जगह से गुजर रहे हों, ना कि एक आम सड़क से. वेलुवेमीर एक्वाडक्ट भले ही सिर्फ 25 मीटर लंबा हो, लेकिन इसकी सोच और डिजाइन इसे दुनिया में खास बनाते हैं. यह डच लोगों की पानी पर पकड़, उनकी समझदारी और उनकी रचनात्मक सोच का प्रतीक है. यह दिखाता है कि हर चीज बड़ी हो तभी शानदार हो, ऐसा जरूरी नहीं. सही दिमाग और सही तकनीक हो तो छोटी चीज भी पूरी दुनिया में पहचान बना सकती है. और यही वजह है कि आज वेलुवेमीर एक्वाडक्ट नीदरलैंड की इंजीनियरिंग का एक शानदार उदाहरण माना जाता है.

ये भी पढ़ें:

अंतरिक्ष में उगाई गई पहली सब्जी कौन थी? ऑक्सीजन नहीं, फिर स्पेस में फार्मिंग कैसे शुरू हुई? NASA और ISS ने किया कारनामा

बुर्ज खलीफा भी हुआ गायब! सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, NCM ने जारी किए अलर्ट