US Strikes Syria : अमेरिका ने सीरिया में ISIS ठिकानों पर किए हमले, देखें वीडियो

US Strikes Syria : दुनिया के अलग-अलग देशों में लगातार हमले करने की कड़ी में अमेरिका ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए.

By Amitabh Kumar | January 11, 2026 8:06 AM

US Strikes Syria : अमेरिका ने शनिवार को सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर जवाबी हमले किए. यह कार्रवाई पिछले महीने पलमायरा के पास हुए हमले के बाद की गई, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक मारे गए थे. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इसकी जानकारी दी. उसने बताया कि ये हमले दोपहर को शुरू हुए. देशभर में आईएसआईएस के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. एक अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा विमानों से 90 से अधिक सटीक हथियार दागे गए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने कहा कि सीरिया में ISIS के खिलाफ कई हमले किए गए हैं. CENTCOM ने बताया कि ये हमले पूरे सीरिया में ISIS के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए, हालांकि हमलों के स्थानों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई.

शनिवार को किए गए ये हमले ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ का हिस्सा हैं. यह कार्रवाई दिसंबर में हुए हमले के जवाब में की गई, जिसमें सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवार, सार्जेंट विलियम नथानियल हॉवर्ड और नागरिक दुभाषिया अयाद मंसूर सकात की मौत हो गई थी. ये सभी आईएसआईएस के खिलाफ चल रहे अमेरिकी नेतृत्व वाले मिशन ‘ऑपरेशन इनहेरेंट रिजॉल्व’ में शामिल थे.