6 महीने बाद भी चरमराया हुआ है पाकिस्तान! ऑपरेशन सिंदूर में भारत की मार का जख्म अब तक हरा, तस्वीरें खुद बयां कर रही दास्तान
Pakistan Still Struggling After Operation Sindoor India Strikes: भारत की मई 2025 वाली ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइकों के छह महीने बाद भी पाकिस्तान अपने सैन्य ठिकानों की मरम्मत नहीं कर पाया. नूर खान एयरबेस, जेकबाबाद और किराना हिल्स पर हुए हमलों की सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं कि भारत की मार कितनी गहरी थी.
Pakistan Still Struggling After Operation Sindoor India Strikes: मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच जो चार दिन की छोटी-सी जंग हुई थी, उसका असर आज भी साफ दिख रहा है. छह महीने बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान अपने सैन्य ठिकानों की मरम्मत पूरी नहीं कर पाया है. और ये बात किसी अफवाह पर नहीं, बल्कि दुनिया के भरोसेमंद OSINT विशेषज्ञ डेमियन साइमन की सैटेलाइट तस्वीरों पर आधारित है. उन्होंने सबसे पहले दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में बने न्यूक्लियर वेपन डिपो को भी निशाना बनाया था.
नूर खान एयरबेस- जहां भारत ने किया था हमला
डेमियन साइमन ने 16 नवंबर को X पर पोस्ट किया कि रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर एक नई सुविधा बननी शुरू हो गई है. सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं कि यह निर्माण उसी स्थान पर हो रहा है जिसे भारत ने मई 2025 में निशाना बनाया था. यह एयरबेस बहुत अहम है क्योंकि इसके पास ही स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिविजन का मुख्यालय है यानी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की देखरेख करने वाली इकाई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी मान लिया था कि भारत ने नूर खान एयरबेस सहित कई जरूरी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं. यह स्वीकारोक्ति यह बताती है कि भारत की जिम्मेदारी तय करते हुए की गई स्ट्राइक बिल्कुल सटीक थीं.
Imagery over the past few months reveals the hangar targeted by India at Jacobabad Airbase, Pakistan during the May 2025 conflict, has had its roof taken apart in stages likely as internal damage checks continue before the structure is repaired pic.twitter.com/DNmgKnmEEv
— Damien Symon (@detresfa_) November 15, 2025
Pakistan Still Struggling After Operation Sindoor India Strikes: जेकबाबाद एयरबेस
उत्तरी सिंध के जेकबाबाद एयरबेस की हालत बताती है कि पाकिस्तान को लगी चोट कितनी गहरी थी. यहां जिस हैंगर को भारतीय स्ट्राइक ने निशाना बनाया था, उसकी छत को छोटे-छोटे हिस्सों में हटाया गया है. डेमियन साइमन ने 15 नवंबर को लिखा कि यह काम शायद इसलिए किया गया ताकि अंदर के नुकसान की जांच पहले हो सके, फिर मरम्मत शुरू की जाए. लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी यह काम पूरा नहीं हुआ है.
भारत ने 10 से ज्यादा पाकिस्तानी ठिकाने निशाना बनाए थे
भारतीय कार्रवाई केवल दो ठिकानों तक सीमित नहीं थी. भारत ने पाकिस्तान के अंदर गहरे जाकर कम से कम 11 सैन्य ठिकानों को मार गिराया था. इनमें शामिल थे नूर खान एयरबेस, जेकबाबाद एयरबेस, मुरिद, रफीकी, मुशाफ, भोलारी, काद्रीम, सियालकोट और सुक्कुर. वायुसेना की ओर से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मई में कहा था कि पाकिस्तान को “बहुत भारी और असहनीय नुकसान” हुआ है जमीन पर भी और हवा में भी.
किराना हिल्स- जहां भारत ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकाने को हिट किया
डेमियन साइमन ने जुलाई में पाकिस्तान के सरगोधा इलाके की गूगल अर्थ तस्वीरें भी साझा की थीं. उन्होंने दावा किया था कि ये तस्वीरें जून की हैं और दिखाती हैं कि किराना हिल्स में भारत के हमले का प्रभाव साफ देखा जा सकता है. किराना हिल्स को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के भंडारण स्थल के तौर पर जाना जाता है, इसलिए यह स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए बड़ी झटका साबित हुई.
कौन हैं डेमियन साइमन जिनकी सैटेलाइट रिपोर्टिंग पर भरोसा होता है
डेमियन साइमन ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्ति हैं और द इंटेल लैब से जुड़े हैं. उपग्रह चित्रों और सार्वजनिक आंकड़ों के आधार पर युद्ध क्षेत्रों की जांच करने में माहिर, उनकी रिपोर्ट्स को भारत-पाकिस्तान संघर्ष जैसी संवेदनशील स्थितियों पर अक्सर सबसे विश्वसनीय माना जाता है. उनका दावा है कि भारत ने सटीक हथियारों से पाकिस्तान के अंदर 11 प्रमुख ठिकानों को नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका में नए अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में 17% की गिरावट, भारतीय छात्र सबसे अधिक प्रभावित
