मसूद अजहर अपनी बहन को बनाया हथियार, संभालेगी ‘जमात-उल-मोमिनात’ की कमान, ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया था पति

Pakistan JeM Female Suicide Squad: पाकिस्तान में JeM ने महिलाओं की पहली ब्रिगेड बनाई, मसूद अजहर ने अपनी बहन सादिया अजहर नेतृत्व में महिला आत्मघाती हमलावरों की भर्ती और फंडिंग अभियान शुरू. ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया था पति.

By Govind Jee | October 9, 2025 4:16 PM

Pakistan JeM Female Suicide Squad: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने अपनी पहली महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ का गठन कर दिया है. यह ऐतिहासिक कदम JeM प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित मौलाना मसूद अजहर के नाम से जारी पत्र के माध्यम से घोषित किया गया. यह बदलाव संगठन की परंपराओं में बड़ा मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि अब तक महिलाओं को सशस्त्र अभियानों में शामिल नहीं किया जाता था.

Pakistan JeM Female Suicide Squad: भर्ती और नेतृत्व- कौन है सादिया अजहर?

पत्र में बताया गया है कि नई इकाई के लिए भर्ती 8 अक्टूबर से पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित मरकज उस्मान-ओ-अली में शुरू हुई. महिला ब्रिगेड का नेतृत्व कथित तौर पर मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर करेंगी. उनके पति यूसुफ अजहर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारा गया था, जब भारतीय सेना ने बहावलपुर के JeM मुख्यालय, मरकज सुभानअल्लाह पर हमला किया था. सूत्रों के मुताबिक, JeM अब कमांडरों की पत्नियों और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को बहावलपुर, कराची, मुजफ्फराबाद, कोटली, हरिपुर और मनसेहरा में अपने केंद्रों में भर्ती कर रहा है.

महिला आतंकवादियों की भूमिका

विश्लेषकों का कहना है कि हालिया घटनाओं ने JeM की रणनीति बदल दी है. पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए, और भारतीय सेना द्वारा सफल ऑपरेशन सिंदूर ने संगठन को महिलाओं को परिचालन ढांचे में शामिल करने के लिए प्रेरित किया है. मसूद अजहर और उनके भाई तल्हा अल-सैफ ने महिला आतंकवादियों को प्रशिक्षण और तैनाती की मंजूरी दी है.

विशेषज्ञ इसे संकेत मानते हैं कि JeM अब महिला आत्मघाती हमलावरों को तैयार और तैनात कर सकता है. इस रणनीति की तुलना पहले ISIS, Boko Haram, Hamas और LTTE जैसी संगठनों से की जा रही है, जिन्होंने पहले महिलाओं को सक्रिय लड़ाकू भूमिकाओं में लगाया था.

Pakistan JeM Female Suicide Squad: पाकिस्तान में संचालन और फंडिंग की नई पहल

ऑपरेशन सिंदूर के बाद, JeM ने हिजबुल मुजाहिदीन (HM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के साथ मिलकर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत में अपने संचालन स्थानांतरित किए हैं. रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान नष्ट आतंकी बुनियादी ढांचे को पुनर्निर्मित करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है.

संगठन ने ऑनलाइन फंडिंग अभियान भी शुरू किया है. इसमें ईजिपैसा के माध्यम से 313 नए मरकज के लिए 3.91 अरब रुपये जुटाने का लक्ष्य शामिल है. इस तरह JeM न सिर्फ रणनीति में बदलाव कर रहा है, बल्कि महिलाओं को परिचालन में शामिल कर अपनी क्षमता और पहुंच को भी बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें:

कौन हैं ‘फिलिस्तीन का नेल्सन मंडेला’, जिसकी रिहाई को लेकर हमास इजराइल से अड़ा, गाजा शांति समझौते पर छाया संकट!

चीन का भूत उतार देगा ये जानवर, 112 मील दूर खड़ा खतरनाक योद्धा; जंग में मात देने के लिए ताइवान लेगा इसका सहारा!

वही जहाज जिसने तोड़ा था 1971 में पाकिस्तान, अब लंगर डाल चुका है बांग्लादेश के तट पर, क्या है अमेरिका का नया दांव?