किसके हैं ये नोट? स्पीकर के सवाल पर सांसदों की लग गई लाइन, पाकिस्तानी पार्लियामेंट में पैसों को लेकर मचा बवाल
Pakistan News: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में पाकिस्तान के स्पीकर आयज सादिक हाथों में नोट लहराते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही लोग पाकिस्तानी सांसदों का खूब मजाक बना रहे हैं.
Pakistan News: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में पाकिस्तानी स्पीकर आयज सादिक हाथों में नोट लहराते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि ये पैसे किसके हैं, उन्होंने हाथ लहराते हुए कहा कि ये पैसे जिनके भी हो वो अपने हाथ खड़े कर लें, इसके बाद जो हुआ वो और भी मजेदार था.
ये नोट किसके हैं? (Viral Video)
सोमवार के सत्र के दौरान, स्पीकर अयाज सादिक को सदन के अंदर 10 PKR 5000 के नोट मिलें जिसके बाद स्पीकर ने वहां बैठे सभी की ईमानदारी की परीक्षा ली और इसके बाद जो हुआ उसका किसी को भी अंदाजा नहीं था. स्पीकर ने हाथ में पैसे लिए और सदन में बैठे सभी से पूछा की ये पैसे किसके हैं? यह सवाल पूछते से ही करीब 12 से 13 सांसदों ने अपने हाथ खड़े कर लिए जिसे देखकर सादिक भी हैरान रह जाते हैं. इस घटना का एक छोटा क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी लोग अपने ही सांसदों का मजाक बना रहे हैं.
पाकिस्तान के आज टीवी के मुताबिक, बाद में यह पैसा उसके असली मालिक, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के MP मुहम्मद इकबाल अफरीदी के पास पहुंच गया. जानकारी मिलने पर उन्होंने असेंबली ऑफिस से पैसे ले लिए.
यह भी पढ़ें: इमरान खान और उनकी पार्टी PTI पंजाब में बैन! शहबाज शरीफ की पार्टी ने विधानसभा में पास किया प्रस्ताव
सोशल मीडिया पर लोगों ने बनाया मजाक (Pakistan Assembly Lost Cash Drama)
जैसी ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पाकिस्तानी लोग खूब शर्मिंदा हुए, जिसके बाद से वहां के लोग अपने ही सांसदों की बुराई करने लग गए. जबकि दूसरे गुट को लगता है कि जिन 12 सांसदों ने अपने हाथ खड़े किए थे उन सभी को संसद की अवमानना करने के लिए पार्लियामेंट से बरखास्त कर देना चाहिए.
दूसरे यूजर ने पाकिस्तान सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि इस घटना के बाद स्पीकर को 25 मिस कॉल्स आ चुके होंगे. हालांकि कई यूजर्स इस घटना को देखकर हैरान नहीं थे. एक और ने ट्वीट किया कि ये लोग लाखों में सैलरी और पेनसन लेते हैं, फिर भी इनकी ये हालत है. इसके बाद वीडियो पर एक यूजर ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ को इसमें घसीटते हुए लिखा PMLN बहुत ही गरीब पार्टी है. स्पीकर को उन्हें पैसे देने चाहिए थे, इससे मरियम नवाज को अपना वजन कम करने में मदद मिलती.
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि यह घटना दिखाता है कि हमारी पार्लियामेंट कितनी ईमानदार है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में चंद पैसों के लिए ऐसा ड्रामा उस देश की हालत को दिखाता है जो अपनी अर्थव्यवस्था चलाने के लिए ग्लोबल फोरम से मिलने वाले लोन पर पूरी तरह निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें: NRI Viral Video: देसी कंटेंट क्रिएटर का US में छलका दर्द, कहा- जो बात भारत में, वो यहां बिल्कुल नहीं
यह भी पढ़ें: कैटी पेरी ने जस्टिन ट्रूडो संग अपने रिलेशन का किया खुलासा, इंस्टा पर शेयर की टोक्यो ट्रिप की तस्वीरें
