घर बैठे पाकिस्तान को स्वाहा! चीन और तुर्की भी दहशत में… भारत ने कर डाला इस परमाणु मिसाइल का सफल टेस्ट, जानें रेंज और स्पीड

India Successful Agni 5 Missile Test: भारत ने सफलतापूर्वक अग्नि-5 परमाणु सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया. पाकिस्तान और चीन अब भारत की पहुंच में, जानें रेंज, स्पीड और रणनीतिक ताकत.

By Govind Jee | August 21, 2025 11:36 AM

India Successful Agni 5 Missile Test: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपनी परमाणु सक्षम इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया है. यह लॉन्च ओड़िशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चंडीपुर से किया गया और इसे स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड की निगरानी में अंजाम दिया गया. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इस मिसाइल की मारक क्षमता और गति ने न सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी दी है, बल्कि चीन समेत दूर-दूर तक के क्षेत्रीय केंद्रों को भी भारत की पहुंच में ला दिया है.

India Successful Agni 5 Missile Test in Hindi: रेंज, स्पीड और ताकत

अग्नि-5 एक न्यूक्लियर क्षमता वाली मिसाइल है, जिसकी परीक्षण रेंज 4,790 किलोमीटर तक सफलतापूर्वक मापी गई है. यह मिसाइल Mach 24 की उच्च गति से उड़ सकती है और किसी भी समय भारतीय रक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बन सकती है. मिसाइल की यह क्षमता इसे पाकिस्तान के कराची, इस्लामाबाद और रावलपिंडी के साथ-साथ चीन के बीजिंग और शंघाई तक भी पहुंचाने में सक्षम बनाती है. रक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षण के दौरान सभी तकनीकी और ऑपरेशनल पैरामीटर्स की पुष्टि की गई. यह लॉन्च स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के तहत किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अग्नि-5 भारतीय परमाणु डिटरेंस रणनीति का सबसे मजबूत हिस्सा बन चुकी है. अग्नि-5 मिसाइल का परमाणु उपयोग के लिए बनाया गया है. इसकी रेंज भविष्य में 5,000 से ज्यादा का है. DRDO जल्द ही इसका एडवांस तकनीक पे काम कर रहा है और इसकी अपेक्षित रेंज 7,500 किलोमीटर तक होगी.

पढ़ें: नोबेल छोड़िए, स्वर्ग का दरवाजा खोलना चाहते हैं ट्रंप; बस इस ख्वाहिश के पूरी होते ही होगा कमाल

पाकिस्तान की चिंता बढ़ी

भारत के इस परीक्षण ने इस्लामाबाद में चिंता की लहर दौड़ा दी है. पाकिस्तान स्थित स्ट्रैटेजिक विजन इंस्टिट्यूट (SVI) ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर को चेतावनी दी है कि भारत का मिसाइल कार्यक्रम क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि 2016 में MTCR में शामिल होने के बाद भारत ने मिसाइल प्रौद्योगिकी में तेजी से प्रगति की है. भविष्य में यदि अग्नि-5 के और अधिक उन्नत वेरिएंट विकसित होते हैं, तो इसकी मारक क्षमता 8,000 किलोमीटर से भी अधिक होकर वाशिंगटन, मॉस्को और बीजिंग जैसे शहरों तक पहुंच सकती है.

ये भी पढ़ें: ‘सुदर्शन चक्र’ का नाम ही काफी! भारत की यह मिसाइल दुश्मनों को कर देगी तबाह, पुतिन के दूत ने किया बड़ा ऐलान

चीन भी सुरक्षित नहीं

अग्नि-5 का उन्नत वेरिएंट MIRV-सक्षम है, जिसका मतलब है कि यह एक ही समय में कई लक्ष्य निशाना बना सकती है. इससे यह पाकिस्तान, तुर्की और चीन के प्रमुख शहरों के लिए एक सटीक और गंभीर खतरा बन गई है. चीन के बीजिंग और शंघाई तक इसकी पहुंच, भारत की वैश्विक रणनीतिक महत्वाकांक्षा और क्षेत्रीय शक्ति संतुलन में बदलाव का संकेत देती है.

सोशल मीडिया पर उत्साह

नेटिजन्स ने मिसाइल टेस्ट का बेसब्री से इंतजार किया. जैसे ही अग्नि-5 ने भारतीय आकाश में उड़ान भरी, लोग इसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर साझा करने लगे. इसके साथ ही, रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस परीक्षण को भारत की बढ़ती रक्षा ताकत और परमाणु डिटरेंस रणनीति का अहम हिस्सा बताया.