Donald Trump: ट्रंप की सत्ता वापसी से नाराज है ज्यादातर भारतीय, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Donald Trump: सिडनी विश्वविद्यालय के रिसर्च सेंटर में क्वाड देशों को शामिल करके एक सर्वे किया गया है. इसमें पाया गया कि ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय नागरिक मानते हैं कि अमेरिका के साथ गठबंधन एशियाई देशों के लिए मददगार होने की बजाय हानिकारक है.  

By Sakshi Badal | December 4, 2025 5:44 PM

Donald Trump: सिडनी विश्वविद्यालय के यूनाइटेड स्टेट्स स्टडीज सेंटर ने हाल ही में क्वाड देशों को शामिल करते हुए एक सर्वे किया है. क्ववाड चार देशों का समूह है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका सभी शामिल है. इस सर्वेक्षण में अमेरिका की छवि और उसके राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर कई दिलचस्प रूझान सामने आए हैं. इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए  प्रत्येक देश से 1000 लोगों की राय ली गई, जिसमें पाया गया कि तीन प्रमुश एशियाई देशों के नागरिकों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को अपने देश के लिए हानिकारक बताया है. 

ट्रंप के शासन पर भारतीय लोगों की क्या है प्रतिक्रिया?

सर्वे में तैयार किए गए रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में ट्रंप का शासन आने के बाद से कई सारे राजनीतिक बदलाव हुए हैं, जिसका असर सीधे देश की जीडीपी पर भी आता है. भारतीय लोगों का मानना है कि एशिया के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का शासन मददगार से ज्यादा हानिकारक है. इसी के साथ इस रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका के अंदर बढ़ती घरेलू राजनितीक हिंसा और गलत सूचना को लेकर सभी देशों के लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं. 

इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हुए राजनीतिक अस्थिरता ने लोगों के अमेरिका के प्रति सोच को काफी प्रभावित किया है. इसी साल अगस्त में किए गए एक सर्वे के अनुसार 56% ऑस्ट्रेलियाई, 54% भारतीय और 59% जापानी नागरिकों का ऐसा मानना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनना उनके खुद के देशों के लिए खराब रही है.

ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने क्या कहा?

इस रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 42% लोगों ने कहा कि अमेरिका के साथ गठबंधन उनके देश को सबसे अधिक सुरक्षित बनाता है. यह पिछले साल यानी 2024 की तुलना में 14% कम है. बता दें कि साल 2022 में पहली बार क्वाड देशों का सर्वे किया गया था जिसके बाद से पहली बार अमेरिका के लिए समर्थन 50% से कम आया है यानि की ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों का अमेरिका पर भरोसा लगातार घटा है. 

जापानी लोगों की क्या रही प्रतिक्रिया ?

इस रिपोर्ट के अनुसार जापान में केवल 47% लोगों ने कहा कि अमेरिका के साथ गठबंधन होना उन्हें ज्यादा सुरक्षित महसूस कराता है. यह आंकड़े पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है. वहीं 59% जापानी नागरिकों का मानना है कि उनकी सरकार चीन के प्रति कमजोर रूख अपनाती है. 

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के दामाद भी नहीं हुए सफल, यूक्रेन पीस प्लान पर कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगा रूस, अमेरिका के साथ बैठक रही बेनतीजा

यह भी पढ़ें: इजरायल के सीरिया पर हमला करने से उखड़े ट्रंप, नेतन्याहू को दी चेतावनी, वाशिंगटन का न्यौता समन जैसा दिया