डॉक्टरों के सम्मान में भारतीय मूल की ये अमेरिकी गायिका भी आई सामने, जारी की ये गीत

भारतीय मूल की एक अमेरिकी गायिका ने अपनी जान को जोखिम में डालकर जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों के सम्मान में बुधवार को एक वीडियो गीत जारी किया

By Sameer Oraon | April 16, 2020 11:34 AM

भारतीय मूल की एक अमेरिकी गायिका ने अपनी जान को जोखिम में डालकर जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों के सम्मान में बुधवार को एक वीडियो गीत जारी किया. अनुराधा पालकुर्ती ने इस गीत को गाया है और इसका शीर्षक है ‘‘रुकता ही नहीं तू कहीं हार के”. बोस्टन स्थित जूजू प्रोडक्शंस ने एक हफ्ते के भीतर इसे तैयार किया है. मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर भारतीय मूल के कई डॉक्टरों के डटे रहने से पालकुर्ती उनके समर्पण और सेवा से प्रेरित हुई.

इस गीत को बोस्टन की कवियत्री और पटकथा लेखक सुनयना काचरू ने लिखा है. संगीत कमलेश भडकाम्कर ने दिया है और वीडियो निखिल जोशी ने बनाई है. पालकुर्ती ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे जो हर दिन कर रहे हैं यह उसके सम्मान में है. वीडियो में कम से कम सैकड़ों और चेहरे होने चाहिए थे. हम 100 ऐसे परिवारों को निजी तौर पर जानते हैं और उनकी तस्वीरें नहीं मिल पाई. ”

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोविड- 19 के मरीजों की संख्या 12 हजार को पार कर गयी है, जबकि 414 लोगों की इससे मौत हो गयी है, बता दें कि 14 तारीख अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस गंभीर परिस्थिति में जो लोग काम कर रहे हैं जैसे कि डॉक्टर, नर्स सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी का सम्मान करने को कहा था. इससे पहले कई खिलाड़ीयों ने भी कोरोना से बचाव के लिए कई संदेश जारी किए थे.

उल्लेखनीय है कि इस वायरस के रोकथाम के लिए भारत में लॉकडाउन की सीमा बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version