Pax Silica में भारत को न्योता, नए अमेरिकी राजदूत ने कहा- मोदी-ट्रंप सच्चे दोस्त, क्या बदल रहे अमेरिका के सुर?
India America Relations: भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने भारत अमेरिका संबंध को लेकर कई बातें कही. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती का भी जिक्र किया. गोर ने कहा कि ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती रियल है.
India America Relations: भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सच्चे दोस्त हैं. दूतावास में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए गोर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ती वास्तविक है और सच्चे दोस्त मतभेदों को सुलझा लेते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा जरूरी और कोई देश नहीं है. इससे पहले सर्जियो गोर ने दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास परिसर में भारत के लिए नए अमेरिकी राजदूत और दक्षिण-मध्य एशिया के विशेष दूत के रूप में शपथ ली. गोर ने कहा-
“मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनिया भर में यात्रा कर चुका हूं और मैं यह प्रमाणित कर सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी दोस्ती वास्तविक है. अमेरिका और भारत केवल साझा हितों से नहीं, बल्कि सर्वोच्च स्तर पर स्थापित रिश्तों से जुड़े हैं. सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन अंततः अपने मतभेद सुलझा लेते हैं.”
‘अगले स्तर तक ले जाना है दोनों देशों के बीच की साझेदारी’
सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिकी राजदूत के रूप में भारत आकर उन्हें खुशी हो रही है. वो इस असाधारण देश में गहरे सम्मान और एक स्पष्ट मिशन के साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाना है. यह दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का संगम है.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था? सर्जियो गोर ने किया खुलासा
सर्जियो गोर ने कहा कि उनकी पिछली डिनर मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अपनी पिछली यात्रा और प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी गहरी मित्रता का जिक्र किया था. उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति ट्रंप अगले एक-दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने भारत के साथ रणनीतिक रिश्ते के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वह एक महत्वाकांक्षी एजेंडा को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा-
“भारत से अधिक आवश्यक कोई साझेदार नहीं है. आने वाले महीनों और वर्षों में मेरा लक्ष्य एक बेहद महत्वाकांक्षी एजेंडा को आगे बढ़ाना है. हम इसे सच्चे रणनीतिक साझेदारों के रूप में करेंगे”
व्यापार समझौता चुनौतीपूर्ण, लेकिन प्रतिबद्ध हैं दोनों देश- अमेरिकी राजदूत
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत को नये अमेरिकी राजदूत ने चुनौतीपूर्ण कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष इसे अंतिम रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बातचीत भी जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार के अलावा सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी सहयोग, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी एक दूसरे का सहयोग जारी रहेगा.
Pax Silica में भारत को न्योता, रणनीतिक रिश्तों का नया अध्याय- सर्जियो गोर
एक बड़ी घोषणा करते हुए नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि भारत को अगले महीने Pax Silica में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि Pax Silica अमेरिका के नेतृत्व वाली एक रणनीतिक पहल है. इस मकसद सुरक्षित और इनोवेटिव तरीके से सिलिकॉन सप्लाई चेन तैयार करना है. इस पहल में पहले ही जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और इजराइल शामिल हो चुके हैं.
अमेरिका और भारत को मिलकर काम करना बेहद जरूरी- गोर
गोर ने कहा कि नई तकनीकों को अपनाने के इस दौर में भारत और अमेरिका का मिलकर काम करना बेहद जरूरी है. यह दोनों देश के हित में होगा. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, हितों की समानता और मजबूत जन-जन संपर्क पर आधारित है. (इनपुट भाषा)
Also Read: हमारे संबंध अच्छे… लेकिन मोदी मुझसे खुश नहीं, ट्रंप की जुबां पर फिर भारत, अब क्या बताई वजह?
