28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

77 साल पहले आज के ही दिन हिरोशिमा बन गया था कब्रिस्तान, जानिए आज किन देशों के पास है एटम बमों का जखीरा

Hiroshima Day: एटम बम के धमाके ने दूसरा विश्व युद्ध तो खत्म कर दिया. लेकिन पूरी दुनिया एटम बम की ताकत को निहारती रही. युद्ध की समाप्ती के साथ यह भी तय हो गया कि अब युद्ध का फैसला तोप और टैंक नहीं करेंगे. दुनिया में उसी की ताकत का बोलबाला होगा जिसके पास ज्यादा से ज्यादा एटम बम होगा.

Hiroshima Day: 6 अगस्त 1945 आज के ही दिन मानवता पर दुनिया का सबसे घातक हथियार चलाया गया था. आज के ही दिन अमेरिका ने जापान पर परमाणु बम से हमला किया था. हजारों जापानी नागरिक तत्काल काल के गाल में समा गये. पूरी दुनिया महाविनाश का तमाशा देखती रह गई. और मानव समाज एटम बम की विनाशलीला देख कराहता रहा. इसके बाद 9 अगस्त को फिर वहीं धमाका नागासाकी में सुनाई दिया. फिर लाखों लोग मौत की नींद सो गये. विनाश देख जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया.

एटम बम के धमाके ने दूसरा विश्व युद्ध तो खत्म कर दिया. लेकिन पूरी दुनिया एटम बम की ताकत को निहारती रही. युद्ध की समाप्ती के साथ यह भी तय हो गया कि अब युद्ध का फैसला तोप और टैंक नहीं करेंगे. दुनिया में उसी की ताकत का बोलबाला होगा जिसके पास ज्यादा से ज्यादा एटम बम होगा. ताकत और हथियार जमा करने की इसी अंधी दौड़ ने दुनिया को ऐसे युग में धकेल दिया जिसमे हर कोई परमाणु बम से युक्त होने के बेताब दिख रहा है. आज दुनिया के 9 देशों के पास एटम बम हैं.

दुनिया के इन देशों के पास हैं एटम बम

अभी दुनिया के 9 देशों के पास एटम बम हैं, जिसमें अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और नॉर्थ कोरिया शामिल हैं. हालांकि कहा जाता है कि इजरायल और उत्तर कोरिया के पास भी एटम बम है लेकिन अभी इसका सार्वजनिक रूप से टेस्ट नहीं किया गया है. इस हिसाब से देखा जाये तो दुनिया के 7 देशों के पास परमाणु बम हैं.

किस देश के पास कितने परमाणु बम

रूस: दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु बम रूस के पास है. और सबसे घातक परमाणु बम भी रूस के पास ही है. आंकड़ों को मुताबिक रूस के पास करीब 6,255 परमाणु बम है.
अमेरिका: रूस के बाद अमेरिका के पास सबसे बड़ी संख्या में यह विनाशकारी अस्त्र है. अमेरिका के पास साढ़े 5 हजार से ज्यादा परमाणु बम है.
चीन: परमाणु बम सम्पन्न राष्ट्रों में चीन का नाम भी शुमार है. उसके पास 350 के करीब एटम बम हैं.
फ्रास: फ्रांस के पास भी अच्छी खासी संख्या में परमाणु बम है. उसके पास करीब 290 परमाणु अस्त्र है.

ब्रिटेन: एक समय में दुनिया पर राज करने वाला देश ब्रिटेन आज भले ही ताकत के मामले में अमेरिका रूस और चीन से पीछे हो, लेकिन एटम बमों की खासी संख्या ब्रिटेन के पास है. आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन के पास 225 एटम बम हैं.

पाकिस्तान: घोर आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने खूब एटम बम जमा कर रखा है. बताया जाता है कि उसके पास करीब 165 परमाणु बम हैं.

भारत: भारत भी एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है. भारत के पास करीब 156 परमाणु अस्त्र हैं. भारत के पास परमाणु बम पाकिस्तान की अपेक्षा कम हैं.

इजरायल: आंकड़ों के मुताबिक इजरायल के पास करीब 90 परमाणु बम हैं
नॉर्थ कोरिया: नॉर्थ कोरिया के पास कहा जाता है कि 40 से 50 के बीच एटम बम हैं.

हथियारों की अंधी दौड़ कहां ले जा रही: 6 अगस्त यानी आज के दिन हिरोशिमा पर जो एटम बम गिराया गया था वो महज 4.3 टन वजन वाला था. उस बम का नाम लिटिल बॉय रखा गया था. एक तरह से कहे तो यह सिर्फ एक परीक्षण भर था. लेकिन इसने इतनी तबाही मचाई थी जिसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था. जहां धमाका हुआ था वहां का तापमान 10 लाख सेंटीग्रेड पलभर में पहुंच गया था. 15 किलोमीटर तक के दायरे के मकान हिल गये. जहां बम फटा वहां से सेंटर स्थित एक कंक्रीट इमारतों को छोड़ बाकी सभी चीजे गायब हो गईं.

इंसान के वजूद को खतरा: आज कई देशों के पास सैकड़ों टन वजनी एटम बम मौजूद है, जो भयंकर तबाही मचा सकती है. एटम बम और हाइड्रोजन बम ऐसे खतरनाक हथियार है जो शहर को ही नहीं एक राज्य तक को खत्म कर सकते हैं. हालत ये है कि आज इंसान की ही बनाई चीज इंसान का निशा मिटाने की ताकत रखता है. कहा जाता है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है और उसके परमाणु हथियार चलते हैं तो इतना विनाश होगा कि उसे देखने के लिए शायद मानव सभ्यता ही न बचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें