22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में कोरोना के पांच और नये मरीज मिले अरुणाचल प्रदेश में विदेशियों के प्रवेश पर रोक

भारत में तेजी से फैल रहा घातक कोरोना वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. रविवार को केरल में पांच और लोग इस वायरस से संक्रमित मिले हैं. अब तक देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 39 हो गयी है.

नयी दिल्ली/वाशिंगटन : भारत में तेजी से फैल रहा घातक कोरोना वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. रविवार को केरल में पांच और लोग इस वायरस से संक्रमित मिले हैं. अब तक देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 39 हो गयी है. केरल के पांच में से तीन मरीज हाल ही में इटली से लौटे थे. सभी पांचों लोग पथनामथिट्टा जिले के रन्नी के निवासी हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि ये मामले सामने आने के बाद राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. फिलहाल, इन पांचों मरीज की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि पिछले माह वुहान से लौटे तीन संक्रमित छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इधर, यूपी के बरेली जिले के सुभाषनगर में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. यह व्यक्ति 24 फरवरी को केन्या से लौटा है.

इस बीच, अरूणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में विदेशी यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. विदेशियों को यहां आने के लिए प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (पीएपी) लेना होता है, जिस पर पाबंदी लगा दी गयी है. अरूणाचल प्रदेश की सीमा चीन से लगती है. राज्य के मुख्य सचिव ने बताया कि भारत में कोविड-19 के पॉजीटिव मामले सामने आये हैं और यह संख्या बढ़ रही है. इसी संदर्भ में अरूणाचल में यह कदम उठाया गया है.

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के अब तक तीन पॉजिटिव और एक संदिग्ध मामले सामने आये हैं. तीनों मरीजों के संपर्क में कई लोग आये थे, जिन्हें अलग किया गया है. साथ ही जांच के लिए उनके ब्लड सैंपल भी लिये गये हैं. तीनों मरीज करीब 337 लोगों के संपर्क में आये हैं. इसलिए 337 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी, क्लस्टर बसों, मेट्रो और अस्पतालों की प्रतिदिन सफाई करने का आदेश दिया है. वहीं, तमिलनाडु में भी 1086 संदिग्ध को घर में ही रखा गया है.

दुबई के हिंदू मंदिरों में नहीं मनायी जायेगी होली : कोरोना के चलते दुबई के जिले बुर दुबई के हिंदू मंदिरों ने होली उत्सव नहीं मनाने का निर्णय किया है. शिव और कृष्ण मंदिरों के प्रबंधकों ने बताया कि श्रद्धालुओं और समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना के समय में कटौती और सैनिटाइजर देने जैसे कदम भी उठाये गये हैं.

एनआइवी के वैज्ञानिक 24 घंटे कर रहे हैं नमूनों की जांच

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) के वैज्ञानिक गाउन, चश्में, एन-95 मास्क और दस्तानों जैसी रक्षात्मक चीजे पहनकर घातक कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए 24 घंटे नमूनों की जांच कर रहे हैं. वहीं, देशभर में फैले इसके सहयोगी केंद्र भी ऐसे नमूनों की जांच रहे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि एनआइवी देश में विषाणु की जांच करने वाला देश का प्रमुख केंद्र है.

यहां दिन की शुरुआत में वैज्ञानिक रणनीति बनाते हैं, जिसमें कोविड-19 के नये मामलों की जांच, उन मामलों की फिर से पुष्टि करना, जो पहले से पॉजिटिव हैं. आइसीएमआर के महामारी विज्ञान और संचारी रोग-1 के प्रमुख रमण आर गंगाखेडकर ने बताया कि पिछले एक महीने से हम देशभर के करीब 4,000 नमूनों की जांच कर चुके हैं. हर दिन औसतन हम 25 नमूनों की जांच करते हैं. इसके अलावा, देश भर में 52 टेस्ट लैब बने हैं, जहां जांच होती है.

दिल्ली : बसों, मेट्रो और अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई करने के आदेश

एम्स-दिल्ली को नयी आपातकाल शाखा में अलग बिस्तर रखने के निर्देश, अन्य अस्पतालों में भी व्यवस्था की गयी

देश के 30 एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों की हो रही स्क्रीनिंग, अब तक छह लाख से अधिक की हुई जांच

अमेरिका से आये किशोर को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. तमिलनाडु में एक पॉजिटिव मिल चुका है

अरूणाचल प्रदेश में फेसबुक पर कोरोना वायरस के बारे में भ्रामक सूचना देने पर एक शख्स गिरफ्तार

चीन के बाद इटली में सबसे अधिक 233 की मौत

चीन में कोरोना का प्रभाव घटता जा रहा है. यहां रविवार को केवल 28 लोगों की जान गयी है. वहीं, चीन के बाद सबसे ज्यादा इटली में 233 लोग मारे जा चुके हैं. यहां 5883 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर उत्तरी इटली में लाखों लोगों को रविवार तड़के जबरन अलग-थलग कर दिया गया. वहीं, देश के सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया है.

सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद करने के आदेश

स्कूलों, नाइट क्लबों और कसीनो को पहले ही बंद कर दिया गया है

उत्तरी इटली में लोगों की आवाजाही पर लगाया गया प्रतिबंध

अमेरिका : एएफआइ, सियारा के कार्यक्रम रद्द

संक्रमण को देखते हुए अमेरिकी फिल्म संस्थान (एएफआइ) ने अपना लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड कार्यक्रम रद्द कर दिया है. वहीं, गायिका सियारा ने अपने कंसर्ट का समय आगे बढ़ा दिया है. इस बीच, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. मैरीलैंड में भी एक अन्य व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

इटली के लोगों को ले जा रहा एक जहाज को नहीं मिली मलयेशिया, थाईलैंड में प्रवेश की इजाजत

सिंगापुर में आठ और मामले सामने आये, अब तक 138 लोग संक्रमित

बांग्लादेश में संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें दो पुरुष और एक महिला है

24 घंटे में और पांच देश चपेटे में

103 देशों में पांव पसार चुका है घातक वायरस

107,646 लोग दुनिया भर में अब तक संक्रमित

3,660 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है

60,922 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं

द कोरिया : सैकड़ों चर्च बंद, 50 की मौत

कोरोना के खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया के सैकड़ों चर्च रविवार को बंद कर दिये गये और ऑनलाइन सेवाएं दी गयी. दक्षिण कोरिया में अब तक 7,313 लोग संक्रमित पाये गये हैं, जो चीन के बाद दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. अब तक यहां इस वायरस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

ईरान : एक दिन में सर्वाधिक 49 की मौत

ईरान में रविवार को कोरोना वायरस से 49 और लोगों की मौत हो गयी. यह अब तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं. देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 194 पर पहुंच गयी है. वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन के बाहर सबसे ज्यादा मौतें इटली और ईरान में ही हुई हैं. यह वायरस ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुका है, जहां 6,566 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

चीन : एक महीने में सबसे कम 27 की मौत

चीन में कोरोना से रविवार को 27 और लोगों की मौत हो गयी, जो पिछले करीब एक महीने में मृतकों की एक दिन में सबसे कम संख्या है. वहीं, 50 नये मामले सामने आये हैं. चीन में अब तक 80,695 संक्रमित है, जबकि इससे मरने वाले लोगों की संख्या 3,097 है. 20,500 से अधिक मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. 57,065 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें