सरकारी ठेकों पर लगेगा डिजिटल ताला! अल्बानिया ने बनाया दुनिया का पहला ‘AI मंत्री’, भ्रष्टाचार पर होगा कड़ा वार

Albania First AI Minister: अल्बानिया ने दुनिया का पहला AI मंत्री बनाया, दीएला, वर्चुअल सूरज, भ्रष्टाचार पर कड़ी नजर रखेगी, सरकारी ठेकों में पारदर्शिता लाएगी और डिजिटल शासन की नई मिसाल कायम करेगी.

Albania First AI Minister: सोचिए जरा, एक देश जहां मंत्री सिर्फ इंसान नहीं बल्कि AI से बना वर्चुअल प्राणी हो सकता है. अब यह कल्पना नहीं, बल्कि अल्बानिया में हकीकत बन गई है. प्रधानमंत्री एडी रामा ने अपनी नई कैबिनेट में एक ऐसे मंत्री को शामिल किया है, जो इंसान नहीं बल्कि पिक्सल और कोड से बना है. उसका नाम है दीएला (Diella), जिसका मतलब है “सूरज”. और रामा का दावा है कि यही सूरज भ्रष्टाचार की अंधेरी गलियों को रोशन करेगा.

Albania First AI Minister in Hindi: दीएला की जिम्मेदारी- सरकारी ठेकों पर निगरानी

दीएला को पब्लिक टेंडर के सभी फैसलों की जिम्मेदारी दी गई है. रामा का कहना है कि अब सरकारी फंड की प्रक्रिया 100% पारदर्शी होगी और भ्रष्टाचार पूरी तरह मिट जाएगा. उन्होंने पार्टी मीटिंग में जोर देकर कहा कि दीएला पहला मंत्री है जो भौतिक रूप से मौजूद नहीं है, लेकिन वर्चुअल है. मतलब, अब किसी इंसानी कमजोरी या लालच के चलते सरकारी ठेकों में गड़बड़ नहीं होगा.

पढ़ें: नेताओं के नेपो किड्स की शानो-शौकत ने भड़काया बवाल! करोड़ों के बैग, महल जैसे बंगले और ऐय्याशी से आगबबूला Gen-Z

अल्बानिया और भ्रष्टाचार का पुराना रिश्ता

अल्बानिया, 28 लाख की आबादी वाला देश, लंबे समय से भ्रष्टाचार और गंदे खेलों की भेंट चढ़ता रहा है. यहां पब्लिक टेंडर और सरकारी ठेकों में घोटाले आम बात हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि देश ड्रग और हथियारों की तस्करी से कमाए पैसों को धोने का अड्डा बन गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री रामा का बड़ा लक्ष्य है कि 2030 तक यूरोपियन यूनियन में शामिल होना, जिसके लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना अनिवार्य है.

दीएला-  AI से बनी वर्चुअल असिस्टेंट

दीएला नया चेहरा नहीं है. जनवरी 2025 में इसे e-Albania प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था. इसका काम था नागरिकों और व्यवसायों को सरकारी दस्तावेज़ और सेवाएँ उपलब्ध कराना. इलेक्ट्रॉनिक स्टैम्प और वॉइस कमांड से दीएला ने ब्यूरोक्रेसी की लेटलतीफी कम की. अब तक दीएला ने  36,600 डिजिटल डॉक्यूमेंट जारी किए है.लगभग 1,000 सेवाएं प्रदान की. पारंपरिक अल्बानियाई पोशाक में दिखाई जाती है.

ये भी पढ़ें: ड्रैगन की चालबाजी, विवादित क्षेत्र पर कब्जे के लिए चली शैतानी चाल, अरबों के प्रोजेक्ट को दिया हरी झंडी

लेकिन सवाल अभी भी बने हुए हैं  

क्या AI मंत्री का प्रयोग रोमांचक है, लेकिन इसके जोखिम भी कम नहीं हैं. क्या दीएला की मानव निगरानी होगी? अगर कोई इसे हैक कर ले तो क्या होगा? क्या सिर्फ एल्गोरिदम पर भरोसा करना सुरक्षित है? सरकार ने इन सवालों पर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया. रामा ने पहले ही संकेत दिए थे कि भविष्य में AI मंत्री या AI प्रधानमंत्री भी हो सकता है. अब ये सपना सच में बदल गया है. दीएला देश की पहली AI मंत्री बन चुकी है और भ्रष्टाचार के खिलाफ डिजिटल सूरज की भूमिका निभा रही है. अब देखना बाकी है कि यह सूरज अंधेरे भ्रष्टाचार को मिटा पाएगा या खुद किसी डिजिटल ब्लैक बॉक्स में फंस जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >