मॉस्को : यूक्रेन मुद्दे पर पश्चिम के साथ तनाव के बीच रुस ने चेतावनी दी है कि वह ईरानी परमाणु वार्ता पर अपना रुख बदल सकता है. इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के अनुसार रुस के उपविदेश मंत्री सर्गेई रियाबकोव ने कल कहा कि रुस मुद्दे को लेकर ईरानी परमाणु वार्ता का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, लेकिन अमेरिका और यूरोपीय देशों की कार्रवाई के जवाब में उसे ऐसा करना पड सकता है.
यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र को रुस द्वारा अपना हिस्सा बनाए जाने पर अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा प्रतिबंधों की घोषणा किए जाने के बाद मॉस्को की ओर से जवाबी कार्रवाई से जुडा यह सबसे गंभीर बयान है.
ईरानी वार्ता के लिए रुस के दूत रियाबकोव ने कहा कि मॉस्को का मानना है कि उसके लिए ईरानी परमाणु कार्यक्रम से संबंधित घटनाक्रमों के मुकाबले क्रीमिया का फिर से रुस में विलय ज्यादा महत्वपूर्ण है. रुस ने ईरानी परमाणु वार्ता में अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों का साथ दिया है, लेकिन रियाबकोव ने आगाह किया कि अब यह रुख बदल सकता है.