काठमांडो : नेपाल एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देश के पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र में मिला है. बचावकर्मी विमान में सवार 18 लोगों के बचने की संभावना का पता लगा रहे हैं. नेपाल के पुलिस प्रवक्ता गणेश के सी ने बताया कि अर्घखांची जिले के मसीने लेक में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला है लेकिन अभी यह स्पष्ट नही है कि क्या कोई यात्री जीवित बचा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई भी नहीं बचा.
सुरक्षाकर्मियों ने कैप्टन शंकर श्रेष्ठ के मोबाइल के जरिये दुर्घटनास्थल का पता लगाया. 19 सीटों वाले इस विमान में एक शिशु सहित 15 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य मौजूद थे. विमान ने जुमला के लिए उड़ान भरी थी. इसमें डेनमार्क का एक नागरिक और शेष नेपाल के नागरिक सवार थे. भारी बारिश की वजह से कल बचाव कार्य बाधित हो गया था.