बीजिंग : चीन में एक बच्चा नीति पर अब छूट दी जाएगी. अब लोग चीन में दो बच्चे को जन्म देकर उनकी परवरिश कर सकते हैं. चीन ने अपनी एक बच्चा नीति में ढील दी, मगर इस ढील के बावजूद उन बच्चों के लिए हालात नहीं बदले हैं जिनका जन्म इस नीति के उल्लंघन का परिणाम है.
चीन में विवाहित दंपति एक से ज़्यादा बच्चे पैदा कर सकते हैं बशर्ते उनमें से एक अपने माता-पिता की इकलौती संतान हो.एक न्यूज एजेंसी के अनुसार चीन "कड़े श्रम द्वारा फिर से शिक्षित करने" वाले लेबर सुधार कैंपों की व्यवस्था को भी ख़त्म करेगा. शिन्हुआ ने यह जानकारी देते हुए कहा, "यह क़दम मानव अधिकार की स्थिति सुधारने के लिए उठाया गया है."