19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक सेना मुख्यालय के समीप तालिबान हमले में 13 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के समीप एक बाजार में तालिबान के आत्मघाती हमले में आज छह सैनिकों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए. इससे एक दिन पूर्व सुरक्षा बलों पर हुए घातक हमले में 20 सैनिक मारे गए थे. सेना मुख्यालय तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के समीप साइकिल पर सवार […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के समीप एक बाजार में तालिबान के आत्मघाती हमले में आज छह सैनिकों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए. इससे एक दिन पूर्व सुरक्षा बलों पर हुए घातक हमले में 20 सैनिक मारे गए थे. सेना मुख्यालय तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के समीप साइकिल पर सवार आत्मघाती हमलावर ने खुद को सुरक्षा बलों द्वारा रोके जाने पर विस्फोट से उड़ा दिया। रावलपिंडी के एसएसपी आपरेशन, मियां मकबूल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि मारे गए लोगों में छह सैन्यकर्मी और नागरिक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हमले में 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें कम्बाइंड मिलिटरी हास्पिटल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पुलिस प्रमुख अख्तर हयात ललिका ने बताया कि जिस बाजार में विस्फोट हुआ, वह सेना मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर है और यह शहर का सर्वाधिक सुरक्षित इलाका माना जाता है.विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के मसौदे को मंजूरी प्रदान करने के लिए विशेष कैबिनेट बैठक बुलायी है. राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का मकसद आतंकवाद और चरमपंथ से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की रुपरेखा तय करना है. विस्फोट के तुरंत बाद सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ और प्रधानमंत्री ने एक दूसरे से फोन पर बात की.

विस्फोट नेशनल लोजिस्टिक सेल इमारत और आरए पुलिस स्टेशन के सामने हुआ. विस्फोट आरए बजा इलाके में हुआ. मकबूल के अनुसार, आत्मघाती हमलावर 18 से 20 वर्ष के बीच की उम्र का था.विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उससे इलाके में इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए. विस्फोट के बाद इलाके में कड़ी सुरक्षा और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें