वॉशिंगटन : भारतीय अमेरिकियों के इतिहास और बीते 300 साल में अमेरिका के विकास में उनके योगदान की झलक यहां के उस प्रतिष्ठित संग्रहालय में मिलेगी जो इस नन्हें लेकिन समृद्ध विरासत वाले जातीय समुदाय की ‘‘बाहरी लोगों’’ से लेकर ‘‘भविष्य के चेहरे’’ बनने तक की यात्र को एक प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाने जा रहा है.
आयोजकों ने बताया कि ‘‘बियॉन्ड बॉलीवुड : इंडियन अमेरिकन्स शेप द नेशन’’ शीर्षक वाली यह प्रदर्शनी 27 फरवरी से स्मिथसोनियन इन्स्टीट्यूट के ‘‘नेशनल म्यूजियम ऑफ नैचुरल हिस्टरी’’ में शुरु होगी. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारतीय अमेरिकी समुदाय के बारे में जानकारी तथा समझ को और गहरा करना है.
‘‘स्मिथसोनियन एशियन पैसिफिक अमेरिकन सेंटर’’ के निदेशक कॉनरैड एनजी ने बताया ‘‘भारत से आने वाले प्रवासियों और भारतीय अमेरिकियों का जीवन, उनकी संस्कृति और उनका इतिहास एक तरह से अमेरिका की कहानी है.’’ करीब 300 वर्ग फुट क्षेत्र में लगने वाली यह प्रदर्शनी भारतीय अमेरिकियों के प्रवास के अनुभव, उनके कामकाज के तरीके, राजनीतिक संघर्ष, संस्कृति और धार्मिक योगदान के बारे में बताएगी.