9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान: दो बहनों ने पिस्तौल के दम पर जला दिये 17 लाख रुपये

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घटी एक विचित्र घटना में दो बहनों ने एक बैंक की शाखा स्थित अपने खाते से 17 लाख रुपये निकाले और उसे बैंक के सामने ही जला दिया. झेलम जिला पुलिस अधिकारी अफजल बट ने बताया कि झेलम के बिलाल नगर क्षेत्र की दो बहनों नाहिद (40) और […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घटी एक विचित्र घटना में दो बहनों ने एक बैंक की शाखा स्थित अपने खाते से 17 लाख रुपये निकाले और उसे बैंक के सामने ही जला दिया.

झेलम जिला पुलिस अधिकारी अफजल बट ने बताया कि झेलम के बिलाल नगर क्षेत्र की दो बहनों नाहिद (40) और रुबिना (35) ने तीन दिन पहले नेशनल बैंक आफ पाकिस्तान की चक नासा शाखा से 17 लाख रुपये निकाले. दोनों ने यह राशि सावधि जमा खाते में जमा कराये थे.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रक्रियाओंऔर अन्य मुद्दों के चलते बैंक प्रबंधक ने बहनों को बताया कि उनका अनुरोध तत्काल पूरा नहीं किया जा सकता. इसलिए दोनों बहनें कल फिर से शाखा गयीं और प्रबंधक से अपने पैसे मांगे.

डान ने बट के हवाले से कहा, बहनों को दोपहर में राशि सौंप दी गयी. वे नोट शाखा के बाहर लेकर गयीं और उसमें आग लगा दी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि जब एक दुकानदार और वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने बहनों को नोट जलाने से रोकने का प्रयास किया तो बड़ी बहन ने पिस्तौल निकाल ली और कहा कि उन्हें अपनी मर्जी का काम करने का अधिकार है.

नोटों को जलते देखने के लिए जल्द ही वहां पर बड़ी संख्यामेंलोग एकत्रित हो गए. पुलिस बाद में वहां पहुंचीऔर उसने नोट की राख जब्त कर ली. दोनों बहनों को यह राशि वह मकान बेचकर प्राप्त हुई थी जो उनके पिता छोड़कर गये थे.

बट ने कहा कि दोनों बहनें अविवाहित हैं और दोनों अपने छोटे भाइयों से अलग रहती हैं. उनके पड़ोसियों के अनुसार सभी भाई बहन मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें