वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि अगले सप्ताह होने वाले आम चुनाव से पहले बांग्लादेश में हिंसा स्वीकार्य नहीं है. विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने संवाददाताओं को बताया हमारा मानना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की खातिर मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से सकारात्मक बातचीत करना प्रमुख दलों के लिए ज्यादा जरुरी है. उपाय ऐसे हों जिनसे चुनाव विश्वसनीय और बांग्लादेशी नागरिकों के भावनाओं को प्रदर्शित करने वाले होने चाहिए.
ढाका में कल लगातार दूसरे दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और सरकार विरोधी कार्यकर्ता को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए परिवहन सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था.
हर्फ ने कहा कई कारणों से हिंसा स्वीकार्य नहीं की जा सकती. यह लोकतांत्रिक प्रकिया को बाधित करती है इसलिए हम इसे तुरंत रोकने का आह्वान करते हैं. निश्चित रुप से यह हमारी राय है. हम जानते हैं कि वहां पर अभी बहुत काम किया जाना बाकी है लेकिन उम्मीद है कि हम जल्द ही वहां पर कुछ प्रगति देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनावों के लिए बड़े राजनीतिक दलों के अभी तक आम सहमति तक नहीं पहुंचने को लेकर संयुक्त राष्ट्र भी निराश है.