बाकुबा, इराक: इराक में आज एक मस्जिद और जनाजे को निशाना बनाकर किए गये तीन बम विस्फोटों में 49 लोगों की मौत हो गई.
सुन्नियों को निशाना बनाकर किए गए ये हमले उस वक्त हुए हैं जब इराक में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच तनाव बढ़ रहा है.पुलिस के अनुसार पहला विस्फोट बाकुबा में एक मस्जिद के निकट हुआ, जबकि दूसरा धमाका वहीं कुछ देर बाद हुआ हुआ। इन दो धमाकों में 41 लोगों की मौत हो गई और 57 घायल हो गए.
बगदाद से दक्षिण मदैन में एक जनाजे के दौरान हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 घायल हो गए.