न्यूयॉर्क :अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की प्रमुख इमारत एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को नेल्सन मंडेला के सम्मान में दक्षिण अफ्रीका के झंडे के रंग की रोशनी से नहला दिया गया है.इमारत पर नीले, लाल, पीले और हरे रंग की बत्तियां जगमगा रही हैं. रंगभेद विरोधी आंदोलन के महानायक मंडेला के सम्मान में इमारत को यह शक्ल दी गई है.
मंडेला के निधन का शोक पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. नस्ल आधारित दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले मंडेला के जाने के शोक में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पर झंडों को झुका दिया गया है.