कराची : यहां आतंकवादी गतिविधियों के लिए कथित तौर पर विस्फोटक आपूर्ति करने वाले, अल-कायदा के एक वरिष्ठ सदस्य को पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है.
एसएसपी दक्षिण मुनीर अहमद शेख ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में बताया ब्लूच कॉलोनी पुलिस ने आदिल अजीम शेख को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक कलाशनिकोव और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किये. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आतंकी अल-कायदा के सिंध और ब्लूचिस्तान इलाके के पर्यवेक्षक तलत हुसैन का दाहिना हाथ था.
शेख ने बताया कि वह ब्लूचिस्तान से विस्फोटक लाया था और इसे कराची में आतंकवादियों को मुहैया कराया जाना था. एसएसपी ने दावा किया कि शेख ने अफगान प्रांत के कुनार में प्रशिक्षण हासिल किया था.