वाशिंगटन : अमेरिका में जारी राजनीतिक गतिरोध के चलते सरकारी कामकाज ठप रहने के बीच 17 साल में पहली बार पैदा हुए इस संकट का फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है और ऋण सीमा बढ़ाने की समय सीमा करीब आने के साथ समय तेजी से हाथ से निकलता जा रहा है.
अमेरिका में कामकाज ठप होने से करीब 8 लाख संघीय सरकार के कर्मचारियों को घर बिठा दिया गया है. अमेरिका में बंद का आज पांचवा दिन है.देनदारियों में चूक से अमेरिका को बचाने के लिए कांग्रेस को 17 अक्तूबर तक ऋण सीमा बढ़ाने की आवश्यकता है. प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जान बोएह्नर ने अपनी पार्टी के साथियों के साथ बैठक के बाद इस बात के कोई संकेत नहीं दिये कि यह गतिरोध कैसे दूर होगा.
उन्होंने कहा, अमेरिका के लोग नहीं चाहते कि उनकी सरकार ठप रहे और हम भी ऐसा नहीं चाहते. हम सभी साथ बैठकर इस पर चर्चा करने और ओबामा केयर के तहत अमेरिकी लोगों के लिए वातावरण सामान्य करने की पहल चाहते हैं. यह बहुत आसान है, लेकिन एक आसान बातचीत के जरिये इसकी शुरुआत करनी है. व्हाइट हाउस ने कहा कि जब तक रिपब्लिकन सरकार का कामकाज बहाल करने के लिए कदम नहीं उठाते, वह उनसे बातचीत नहीं करेगा.