साना: दक्षिणी यमन में एक साथ किए गए तीन हमलों में कम से कम 56 पुलिसकर्मियों और सैनिकों की मौत हो गई. आशंका है कि हमले अल कायदा ने किए हैं. सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी.सूत्रों ने बताया कि अल कायदा की यमन में सक्रिय शाखा ने तीन में से दो हमले शाबवा प्रांत में बम से लदे वाहनों के जरिए किए. इसके साथ ही अल कायदा के बंदूकधारियों ने 15 किलोमीटर दूर सेना के शिविर पर घातक हमला किया, जिसमें कम से कम 38 सैनिक मारे गए.
शाबवा की राजधानी अताक में एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘सैनिकों ने शिविर के गेट पर बंदूकधारियों से संघर्ष किया, लेकिन उसके बाद बम से लदा एक वाहन शिविर में घुसा और कार विस्फोट में 38 सैनिक मारे गए.
अल कायदा ने 2011 में देश में हुई उथल पुथल का फायदा उठाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इस दौरान वयोवृद्ध राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह को अपना पद छोड़ना पड़ा था. यमन को अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन का पैतृक निवास माना जाता है और अमेरिका एक्यूएपी को इस वैश्विक आतंकी नेटवर्क की सबसे घातक शाखा मानता है.