9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया के रासायनिक हथियारों पर बान पेश करेंगे महत्वपूर्ण रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून सीरिया के रासायनिक हथियारों से जुड़ी रिपोर्ट को आज पेश करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि यह रिपोर्ट सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद पर दबाव बढ़ा सकती है.बान स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रिपोर्ट पेश करेंगे। यह रिपोर्ट उन्हें संयुक्त राष्ट्र […]

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून सीरिया के रासायनिक हथियारों से जुड़ी रिपोर्ट को आज पेश करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि यह रिपोर्ट सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद पर दबाव बढ़ा सकती है.बान स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रिपोर्ट पेश करेंगे। यह रिपोर्ट उन्हें संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों ने सौंपी थी जिन्होंने सीरिया जाकर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर जांच पड़ताल की थी.

बान ने पहले ही यह जाहिर कर दिया था कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं द्वारा सौंपी जाने वाली रिपोर्ट में 21 अगस्त को दमिश्क के निकट हुए हमले में रासायनिक हथियारों के प्रयोग की पुष्टि की संभावना नजर आ रही है. इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे.लेकिन संयुक्त राष्ट्र के दल को यह कहने की अनुमति नहीं है कि हमला किया किसने ? हालांकि पश्चिमी देश इस हमले का आरोप असद पर लगाते हैं.कूटनीतिज्ञों का कहना है कि विस्तृत जानकारी यह स्पष्ट इशारा कर देगी कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. खुद के निदरेष होने का दावा करने वाले असद के समर्थक और विरोधी अपने पक्ष में सबूतों की तलाश में रहेंगे.सीरिया के रासायनिक हथियारों के भंडार को नष्ट करने के लिए अमेरिका और रुस के बीच हुए समझौते का भी सुरक्षा परिषद के विचार-विमर्श में खासा प्रभाव रहेगा.

रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने नाराजगी जताते हुए संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से ‘छेड़छाड़’ किए जाने का आरोप लगाया.संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के राजदूत बशर जाफरी ने भी कहा कि उनकी सरकार ‘राजनीतिक रुप से प्रभावित’ रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करेगी.संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘‘रुस, अमेरिका और सभी पक्ष इस रिपोर्ट को लेकर दबाव बना रहे हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें