Advertisement
इंडोनेशिया व नेपाल में महससू किये गये भूकंप के झटके
जकार्ता/काठमांडू : इंडोनेशिया के सुमात्र द्वीप के बेंगकुलु प्रांत में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 थी. इस संबंध में वहां के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि भूकंप जकार्ता के स्थानीय समयानुसार शनिवार तडके 3.26 बजे आया, जिसका केंद्र बेंगकुलु उतारा से 50 किलोमीटर […]
जकार्ता/काठमांडू : इंडोनेशिया के सुमात्र द्वीप के बेंगकुलु प्रांत में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 थी. इस संबंध में वहां के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि भूकंप जकार्ता के स्थानीय समयानुसार शनिवार तडके 3.26 बजे आया, जिसका केंद्र बेंगकुलु उतारा से 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व से 50 किमी उत्तर पूर्व में धरती से 165 किमी नीचे गहराई में था.
उधर, नेपाल में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, नेपाल में सुबह सात बजकर 13 मिनट पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गयी. भूकंप का केंद्र 27.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 10 किमी नीचे गहराई में स्थित था. इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement