पेशावर : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर में बंदूकधारियों ने एक मिनी बस और दो अन्य वाहनों पर हमला कर 9 लोगों की हत्या कर दी.यह घटना कल रात पेशावर शहर के बाहरी इलाके में स्थित मट्टानी क्षेत्र में हुई. यह पाकिस्तान का हिंसाग्रस्त कबाइली क्षेत्र है जहां सुरक्षाबल, तालिबान और अलकायदा के आतंकियों से लड़ते रहे हैं.
स्थानीय पुलिस अधिकारी आबिद खान ने बताया, ‘‘दो कारों में सवार बंदूकधारियों ने एक मिनी बस और दो अन्य वाहनों पर गोलियां चलाईं. गोलियों की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले लोगों पर भी गोलियां बरसाई गईं. इस घटना में कुल 9 लोग मारे गए.’’उन्होंने कहा कि गोलीबारी में मारे गए लोगों में 6 यात्री और 3 स्थानीय नागरिक शामिल हैं. हमलावरों की पहचान और हमले का उद्देश्य तत्काल पता नहीं चल पाया है.
एक अन्य पुलिस अधिकारी इफ्तिखार-उद-दीन ने भी हमले और इसमें हताहतों की पुष्टि की.पाकिस्तान का कहना है कि पिछले एक दशक में अलकायदा और तालिबान के नेतृत्व वाले आतंकियों के हमले में 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं.अमेरिका इस कबाइली क्षेत्र को पश्चिमी देशों और अफगानिस्तान पर हमले की योजना बनाने वाले तालिबान तथा अलकायदा आतंकियों का मुख्य गढ़ मानता है.