कंधार : अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में आज एक पुलिस चौकी पर आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी.प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता जावेद फैजल ने बताया कि न्यू काबुल बैंक की शाखा के समीप जब पुलिस ने आत्मघाती कार बम हमलावर को रोका तब उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.
कंधार अस्पताल के डॉ. मोहम्मद वली ने बताया कि कम से कम पांच लोग मारे गए जबकि 25 अन्य घायल हो गए. अब भी और हताहत अस्पताल लाये जा रहे हैं. किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन शक की सुई तालिबान आतंकवादियों की ओर जा रही है. अफगानिस्तान के दक्षिण हिस्से में तालिबान मजबूत हैं.