9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल की कमाई का उपयोग नहीं कर पा रहा ईरानः अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका सरकार ने कहा है कि कच्चे तेल के आयात से हासिल होने वाली आमदनी के करीब आधा का ईरान इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. अमेरिका ने कहा कि प्रतिबंधों की वजह से इनमें से आधा धन देश के बाहर खातों में जमा हो रहा है. एक अमेरिकी अधिकारी ने यह अनुमान एपी […]

वाशिंगटन: अमेरिका सरकार ने कहा है कि कच्चे तेल के आयात से हासिल होने वाली आमदनी के करीब आधा का ईरान इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. अमेरिका ने कहा कि प्रतिबंधों की वजह से इनमें से आधा धन देश के बाहर खातों में जमा हो रहा है.

एक अमेरिकी अधिकारी ने यह अनुमान एपी को उपलब्ध कराया है. पूर्व में कभी इस तरह का अनुमान नहीं दिया गया था। इससे यह पता चलता है कि ईरान पर फरवरी में जो नए प्रतिबंध लगाए गए हैं, उससे ईरान का आर्थिक संकट गहरा रहा है और वह अरबों डालर की तेल आमदनी का उपयोग नहीं कर पा रहा है.अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है, क्योंकि प्रतिबंध की नीति काफी संवेदनशील है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें