वाशिंगटन: अमेरिका सरकार ने कहा है कि कच्चे तेल के आयात से हासिल होने वाली आमदनी के करीब आधा का ईरान इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. अमेरिका ने कहा कि प्रतिबंधों की वजह से इनमें से आधा धन देश के बाहर खातों में जमा हो रहा है.
एक अमेरिकी अधिकारी ने यह अनुमान एपी को उपलब्ध कराया है. पूर्व में कभी इस तरह का अनुमान नहीं दिया गया था। इससे यह पता चलता है कि ईरान पर फरवरी में जो नए प्रतिबंध लगाए गए हैं, उससे ईरान का आर्थिक संकट गहरा रहा है और वह अरबों डालर की तेल आमदनी का उपयोग नहीं कर पा रहा है.अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है, क्योंकि प्रतिबंध की नीति काफी संवेदनशील है.