रांचो मिराज : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के उनके समकक्ष शी चिनफिंग कैलीफोर्निया में आज होने वाले शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे.
दुनिया के दो शीर्ष नेताओं की मुलाकात में चीन पर साइबर हैकिंग एवं जासूसी के आरोप, उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम और व्यापार संबंधी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. राष्ट्रपति बनने के बाद चिनफिंग का पहला अमेरिका दौरा है. इससे पहले दोनों नेताओं के जी-20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात की संभावना जताई जा रही थी. यह सम्मेलन सितंबर में होना है.