वाशिंगटन:अमेरिका के रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट में एशिया का मानचित्र है, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कुछ भाग को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाया गया है. ‘मिलिटरी एंड सिक्युरिटी डेवलपमेंट्स इनवोल्विंग द पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना फोर 2014’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट के मुख्य पृष्ठ पर एशिया का मानचित्र है.
उसमें पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर के कुछ भाग को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया है. विदेश विभाग की वेबसाइट पर आधिकारिक अमेरिकी मानचित्र में नियंत्रण रेखा को बिंदुवार लाइन से दर्शाया जाता है. वर्ष 2011 में भारत ने विदेश विभाग की वेबसाइट पर एक मानचित्र में ‘गंभीर उल्लंघन’ पर कड़ा एतराज जताया था और अमेरिका से देश की सीमाओं का उपयुक्त ढंग से निरुपण करने को कहा था. बाद में अमेरिका ने विदेश विभाग की वेबसाइट से मानचित्र हटा लिया था.