नयी दिल्ली : शांति का संदेश लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. अपनी पत्नी कुलसूम नवाज और बेटे हुसैन नवाज समेत कई लोगों के साथ शरीफ पालम स्थित तकनीकी वायुसेना अड्डे पर पहुंचे.
अपने प्रस्थान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है और मैं शांति का संदेश लेकर नई दिल्ली जा रहा हूं. यह पहली बार है जब किसी भावी प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान का कोई नेता भारत आया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत दिलाने वाले 63 वर्षीय मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत दक्षेस नेताओं को निमंत्रण भेजा था.
शरीफ का कल मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत का भी कार्यक्रम है. सूत्रों ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तानी नेता भारत में अपने समकक्ष को पाकिस्तान आने के लिए औपचारिक निमंत्रण भी देंगे. हालांकि इस यात्रा से कोई बड़ी सफलता हाथ लगने की उम्मीद नहीं है लेकिन शरीफ की इस यात्रा से दोनों देशों के नेताओं को निजी संबंध विकसित करने का मौका मिलेगा जो आने वाले समय में तनाव कम करने की दिशा में मददगार होगा.