वोलनोवखा, यूक्रेन: यूक्रेन में वोट डाले जाने के महज तीन दिन पहले रुस समर्थक विद्रोहियों ने आज मोर्टार और ग्रेनेड दागे जिसमें कम से कम 14 सैनिक मारे गए. रुसी सीमा के पास स्थित पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र में हुए हमलों ने कीव सरकार की मुश्किलों को रेखांकित किया है जो देश के टुकडे करने का खतरा पैदा करने वाले संकट के हल में जुटी है.
यूक्रेन के प्रधानमंत्री आर्सेनीय यात्सेनयुक ने आरोप लगाया कि रुस संघर्ष को भडकाने और रविवार के मतदान को बाधित करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से संकट पर एक फौरी बैठक बुलाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि सीमा से सैनिकों को हटाने की क्रेमलिन की घोषणा महज एक छलावा थी और सैनिकों को दोबारा तैनात किया जा रहा है जबकि यूक्रेन में अभी भी सशस्त्र चरमपंथी घुसपैठ कर रहे हैं.