वाशिंगटन : भारत में अमेरिका की राजदूत नैंसी पॉवेल नरेन्द्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने के चार दिन पहले 22 मई को नयी दिल्ली से अमेरिका रवाना होंगी.67 वर्षीय नैंसी ने मार्च में भारत में अपना कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा की थी. कैथलीन स्टीफंस अस्थायी रुप से उनकी जगह संभालेगी. कैथलीन पूर्व में दक्षिण कोरिया में अमेरिका की राजदूत थीं.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं से कहा कि कैथलीन नए स्थायी राजदूत के नामांकन और अमेरिकी सीनेट से पुष्टि होने तक कार्यभार संभालेंगी. कैथलीन के जून की शुरुआत में नयी दिल्ली आने की संभावना है.