वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जहां एक ओर नाइजीरिया की 300 अगवा 300 किशोरियों को छुडाने के लिए हरसंभव मदद का अश्वासन दिया है, वहीं दूसरी ओर उनकी बेटियों का पीछा किया जा रहा है. खबर है कि ओबामा की बेटियों को लेकर जा रहे वाहनों के काफिले का एक कार द्वारा पीछा किया जा रहा था.
हालांकि पीछा करने वाले वाहन को बाद में पकड़ लिया गया. खुफिया विभाग के मुताबिक, उच्च सुरक्षा वाले इलाके के भीतर अधिकारियों ने पीछा करने वाली कार रोकी और फिर उसके चालक को हिरासत में ले लिया. चालक की पहचान 55 साल मैथ्यू ईवान गोल्डस्टीन के तौर पर हुई. बताया जाता है कि वह इंटरनल रेवेन्यू सर्विसेज में कार्यरत है और उसके पास व्हाइट हाउस के समीप स्थित ट्रेजरी बिल्डिंग में जाने के लिए पास था.
इस घटना के बाद व्हाइट हाउस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. हालांकि एक घंटे के बाद पुन: खोल दिया गया. घटना मंगलवार शाम की है. उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस के भीतर विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ बातचीत कर रहे थे.