वाशिंगटन: रूस द्वारा यूक्रेन को तोड़ने की कोशिश से जुड़ी चिंता के बीच विकसित देशों के समूह, जी-7 के वित्त मंत्रियों की आज वाशिंगटन में बैठक करने की योजना है. कूटनीतिक सूत्रों ने गुरुवार को एएफपी को बताया कि समूह की बैठक वाशिंगटन में जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों की बैठक से पहले होगी. यह बैठक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्वबैंक के सालाना सम्मेलन के साथ-साथ होगी.
सूत्रों ने बताया कि यह समूह – कनाडा, अमेरिका, इटली, जापान, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन – अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकता है लेकिन यूक्रेन और इस संकट का आर्थिक असर मुख्य मुद्दा होगा. इन देशों ने क्रीमिया को अपने कब्जे में लेने की घटना पर गुस्सा जाहिर करने के लिए पिछले महीने सोची (रूस) में जी-8 (जी7 और रूस) होने वाली बैठक से हाथ खींच लिया था. अमेरिका ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रूसी सरकार जानबूझ कर यूक्रेन के पूर्वी हिस्से जहां रूसी बोलने वालों की तादाद अधिक है, में रूस समर्थक अलगाववादी विरोध भड़का रही है.