YouTube Explained: ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब में कितने हैं Play Button, क्रिएटर्स और व्यूअर्स में क्या है फर्क?

YouTube Play Button: नए साल में कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अगर गुजरे साल में चलें तो कोरोना संकट, लॉकडाउन और अनलॉक की चर्चाएं थीं. इन सबके बीच लॉकडाउन में लोग घरों में सिमट गए. इस हालत में लोगों ने मोबाइल पर काफी वक्त बिताया. ओटीटी से लेकर यूट्यूब पर खूब वीडियो देखे गए. बड़ा सवाल यह है कि यूट्यूब क्या है? और यह कैसे काम करता है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2021 1:42 PM

YouTube Play Button | Pewdipie | Carryminati | Bhuvan Bam | Ashish Chanchalani | Prabhat Khabar

YouTube Play Button: नए साल में कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अगर गुजरे साल में चलें तो कोरोना संकट, लॉकडाउन और अनलॉक की चर्चाएं थीं. इन सबके बीच लॉकडाउन में लोग घरों में सिमट गए. इस हालत में लोगों ने मोबाइल पर काफी वक्त बिताया. ओटीटी से लेकर यूट्यूब पर खूब वीडियो देखे गए. अगर आप भी यूट्यूब को पसंद करते हैं तो यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक याद ही होगा. लेकिन आज बात यूट्यूब की. लॉकडाउन में यूट्यूब का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ. कई नए चैनल्स बने. लोगों ने हर तरह के वीडियो अपलोड किए और देखे भी. बड़ा सवाल यह है कि यूट्यूब क्या है? और यह कैसे काम करता है?

Next Article

Exit mobile version