Bridal hairstyle: दुल्हन का जुड़ा-चोटी हुआ पुराना, बालों से मछली बनाने का आया जमाना, देखें वीडियो
Viral video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादी में दुल्हन किस तरह का हेयर स्टाइल बना सकती है, उसके लिए आइडिया दिया गया है. आप भी देखिए इस अनोखे हेयर स्टाइल वाले वायरल वीडियो को.
Viral video: शादी का दिन हर दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. इस दिन लड़की के चेहरे पर खास निखार होता है. उनकी इस खूबसूरती में और चार चांद लगता है उनका साज-सिंगार और हेयर स्टाइल. ऐसा ही दुल्हन की हेयर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दुल्हन के कपड़े पहनकर कुर्सी पर बैठी हुई है. वहीं एक व्यक्ति उनके पास खड़ा है और जो कि उनका हेयर स्टाइल बना रहा है.
व्यक्ति ने महिला के बालों से मछली की तरह देखने वाला जुड़ा बनाया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला के बालों को लेकर व्यक्ति उसे मछली का आकार दे रहा है. व्यक्ति ने बेहद खूबसूरती के साथ महिला के बालों से मछली की पूंछ से लेकर आंख तक बनाया है. दुल्हन के इस अनोखे हेयर स्टाइल पर सोशल मीडिया पर लोगों ने हंसते हुए प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा, “यह हेयर स्टाइल बनाकर मडंप में जाना है या समुद्र में.”
यह भी पढ़े: Viral Video : ठाकुर तो गयो! दूल्हे में घुस गई माइकल जैक्सन की आत्मा!
