विश्व योग दिवस 2020: लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर ITBP जवानों ने दिखाया शौर्य

दुनिया में कोरोना संकट के बीच रविवार को विश्व योग दिवस को लेकर खासा उत्साह रहा. देश के कई हिस्सों से योगासन करते लोगों की तस्वीरें सामने आयी. आम से लेकर खास लोगों ने देश के साथ ही दुनिया को योग करने की अपील की. सबसे खास भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की लद्दाख के खारदुंग ला में बर्फ की चादर पर 18,000 फीट और उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास वासुधारा ग्लेशियर पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर योग करती तस्वीर रही. कोरोना के मद्देनजर लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते. लिहाजा तमाम गाइडलाइंस के बीच लोगों ने योग किया और निरोगी काया रखने का संदेश दिया.

By Abhishek Kumar | June 21, 2020 6:21 PM

World Yoga Day 2020: Ladakh में 18000 फीट की ऊंचाई पर ITBP जवानों ने दिखाया शौर्य | Prabhat Khabar
दुनिया में कोरोना संकट के बीच रविवार को विश्व योग दिवस को लेकर खासा उत्साह रहा. देश के कई हिस्सों से योगासन करते लोगों की तस्वीरें सामने आयी. आम से लेकर खास लोगों ने देश के साथ ही दुनिया को योग करने की अपील की. सबसे खास भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की लद्दाख के खारदुंग ला में बर्फ की चादर पर 18,000 फीट और उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास वासुधारा ग्लेशियर पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर योग करती तस्वीर रही. कोरोना के मद्देनजर लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते. लिहाजा तमाम गाइडलाइंस के बीच लोगों ने योग किया और निरोगी काया रखने का संदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version