Viral Video: भालू के पीछे पड़ा बाघ, बियर ने ऐसे दिया चकमा, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. वीडियो अगर जंगल का हो तो लोग इसे काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है जहां एक भालू ने जंगल के बादशाह बाघ को बड़ी आसानी से चकमा दे दिया.
Viral Video: जंगल की दुनिया में हर दिन कुछ नया और रोमांचक होता रहता है. ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक बाघ और भालू से जुड़ा है. वीडियो में दिख रहा है कि भालू के सामने अचानक से एक बड़ा और खतरनाक बाघ आ जाता है. इसके बाद भालू ने जो किया वो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. भालू ने बाघ को ऐसा चकमा दिया कि खूंखार बाघ देखता रहा गया और भालू वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. यह 57 सेकंड के वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. हर कोई भालू की चालाकी और बहादुरी की तारीफ कर रहा है. शेर को सामने देखकर भी भालू ने अपना धैर्य नहीं खोया और खुद की जान आसानी से बचा लिया.
इंटरनेट पर तहलका मचा रहा वीडियो
इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. वीडियो में दिख रहा है कि भालू के सामने अचानक से एक बाघ आ गया. बाघ भालू के काफी करीब आ गया था, वो भागकर अपनी जान नहीं बचा सकता था, ऐसे में भालू ने युक्ति लगाकर टाइगर से छुटकारा पाया. पहले तो भालू ने आक्रामक तेवर दिखाए, साथ ही वो पीछे भी हटता रहा. बाघ से बिना नजरे हटाए वो पीछे हटता रहा. भालू जब बाघ से थोड़ा दूर हो गया तो उसने तेजी से भागकर भाग की पहुंच से बाहर हो गया. बाघ भालू को शिकार बनाने की सोचता रहा लेकिन भालू ने चालाकी से अपनी जान बचा ली.
वायरल हो रहा वीडियो
इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. करीब 400 लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘टाइगर तीन सौ किलो से ज्यादा वजन के होते हैं कोई भी इनके भिड़ने की नहीं सोच सकता.’ एक और यूजर ने लिखा ‘शायद बाघ भूखा नहीं होगा या बाघ ने उसे डिनर के लिए रखा होगा.’
Viral Video: हिरण के लिए मसीहा बनकर आया हाथी, देखता रह गया मगरमच्छ, गजराज ने ऐसे बचा ली जान
