Viral Video: कबूतर बना बिल्ली का इंटीरियर डिजाइनर

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कबूतर गर्भवती बिल्ली के लिए तिनके लाकर उसका बिस्तर तैयार करता नजर आता है. इंसानों जैसी देखभाल और दोस्ती की यह झलक लोगों को हैरान कर रही है. वीडियो देखकर हर कोई कह रहा है – यह है असली दया.

By Shaurya Punj | September 6, 2025 12:48 PM

Viral Video: सोचिए, जब एक कबूतर और गर्भवती बिल्ली दोस्त बन जाएं तो? जी हां, इस वीडियो में दिखाई देता है कि इंसानियत सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं. एक छोटा-सा कबूतर अपनी चोंच से तिनके उठाकर ला रहा है, ताकि बिल्ली के लिए एक नरम और सुरक्षित बिस्तर तैयार कर सके.

पंछी का दिल – बिल्ली का घर

ये नजारा हमें सिखाता है कि असली रिश्ते सिर्फ खून या जाति से नहीं, बल्कि करुणा और मदद के भाव से बनते हैं. कबूतर जानता है कि बिल्ली जल्द ही मां बनने वाली है और उसे आराम की जरूरत है. इसलिए वो बार-बार तिनका लाकर उसके पास रखता है. डॉक्यूक्वेस्ट नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है, और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

सीख जो हमें मिलती है

हम अकसर कहते हैं कि जानवर आपस में दुश्मन होते हैं, लेकिन यह वीडियो साबित करता है कि प्यार और दया की भाषा सबसे बड़ी होती है. अगर एक कबूतर और बिल्ली दोस्त बन सकते हैं, तो हम इंसान क्यों नहीं?